सरकार ने गेहूँ के बढ़ते हुए दाम पर पाया काबू, देखिये क्या है आज गेहूँ के दाम

0

सरकार ने गेहूँ के बढ़ते हुए दाम पर पाया काबू, देखिये क्या है आज गेहूँ के दाम। गेहूँ के बढ़ते हुए दाम ने आम आदमी की चिंता बड़ा दी थी। आम आदमी की जेब पर इसका अच्छा खासा असर देखने मिल रहा था। गेहूँ के दाम बढ़ने से आटे के दाम भी आसमान छू रहे थे। देशभर में गेहूं की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने एक ठोस कदम उठाया है. देश में भारतीय खाद्य निगम की तरफ से गेहूं की ई-नीलामी के जरिये खुले बाजार में 9.2 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया है. इससे जनता को सीधे तौर पर फायदा मिलना शुरू हो गया है. इस फैसले के बाद गेहूं की कीमतों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की है.

ई-नीलामी से गेहूँ के भाव में आई कमी

सरकार द्वारा काफी प्रयास करने के बाद गेहूँ के भाव में कुछ कमी देखी गयी। गेहूँ के बढ़ते दाम से आटे के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही थी।खाद्य मंत्रालय ने कहा, ई-नीलामी का असर गेहूं की कीमतों पर दिख रहा है। उधर, एफसीआई ने पहले ही देशभर में थोक ग्राहकों को 25 लाख टन गेहूं की बिक्री शुरू कर दी है। एक और दो फरवरी को ई-नीलामी से गेहूं बेचकर 2,290 करोड़ रुपये जुटाए गए। 23 राज्यों में हुई ई-नीलामी में 1,150 से अधिक बोलीदाताओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़िए – दादी की पिउसि में रखा यह 5 रूपये का ट्रैक्टर वाला नोट पलट सकता है आपकी किस्मत, इस नोट के मिल रहे है लाखों रूपये

अब तक हो चुकी है इतने टन नीलामी

अगर सरकार द्वारा यह कदम नहीं उठाया जाता तो आज गेहूँ के दाम 4000 प्रति क्विंटल के आसपास होते। ई-नीलामी के इस बारे में FCI के चेयरमैन अशोक के मीणा ने जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि, पहली नीलामी 1 फरवरी को होगी जो 15 मार्च तक चलेगी. गेहूं की पेशकश 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और भाड़ा शुल्क के साथ की जाएगी. एक खरीदार अधिकतम 3,000 टन और न्यूनतम 10 टन तक की मात्रा के लिए बोली लगा सकता है. उम्मीद है कि छोटे व्यापारी और छोटे आटा मिल मालिक इस अवसर का लाभ उठाएंगे.

यह भी पढ़िए – किसानों के लिए बड़ी खबर DAP यूरिया के भाव को लेकर आई बड़ी अपडेट, अब से इतने रूपये में मिलेंगी खाद की बोरी

देखिये आज कुछ मंडियों में क्या रहे गेहूँ के दाम

इंदौर मंडी के भाव

सोयाबीन  –  2300 से 5480

गेहु   –  2401 से 2933

डॉलर चना  –  2900 से 13200

चना देशी  –  4210 से 5980

मूंग   –  6665 से 6865

तुअर  –  5850 से 5660

मिर्ची  –  50102 से 4600

तिल्ली   –  11205 से 11205

खातेगांव मंडी का भाव

सोयाबीन – 3500 से 5530

गेहूँ – 2200 से 2800

मक्का – 1980 से 2100

चना – 4000 से 4520

खरगोन मंडी का भाव

सोयाबीन – 4895 से 5361

गेहूँ – 2640 से 3018

चना – 3800 से 4450

मक्का – 1665 से 2050

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed