Free Electricity : सरकार ने की बड़ी घोषणा Aadhar से जोड़े बिजली कनेक्शन मिलेंगी 100 यूनिट फ्री बिजली, फटाफट करे लिंक

Electricity

Free Electricity : सरकार ने की बड़ी घोषणा Aadhar से जोड़े बिजली कनेक्शन मिलेंगी 100 यूनिट फ्री बिजली, फटाफट करे लिंक। तमिलनाडु में अब केवल उन उपभोक्‍ताओं को ही महीने में 100 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, जो अपने बिजली कनेक्‍शन को Aadhaar नंबर से लिंक करेंगे. सरकार के इस ऐलान के बाद से ही तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (TANGEDCO) ने उपभोक्ताओं के आधार कार्ड को उनके उपभोक्ता नंबर से जोड़ना शुरू कर दिया है. लेकिन, अब शिकायतें आ रही हैं कि TANGEDCO के कार्यालयों में इस काम के लिए बनाए गए कांउटरों पर ग्राहकों को काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है.

हर हाल में इस काम को पूरा करना चाह रही तमिलनाडु सरकार ने अब बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया है कि Aadhar से बिजली कनेक्‍शन जुड़वाने आ रहे ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसके लिए एक विस्‍तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. बिजली मंत्री वी सैंथिल बालाजी ने चेन्‍नई में बनाए गए एक काउंटर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को समुचित व्‍यवस्‍था करने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़िए – Toll Tax New Rule : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नए साल में Toll Tax के नियमों के बदलाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, फास्ट टैग से नहीं अब इस प्रक्रिया से कटेगा पैसा

सरकार ने किया बड़ा ऐलान (Government made a big announcement)

सरकार के इस ऐलान के बाद से ही तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (TANGEDCO) ने उपभोक्ताओं के Aadhar Card को उनके उपभोक्ता नंबर से जोड़ना शुरू कर दिया है. लेकिन, अब इससे जुड़ी नई शिकायतें सामने आ रही हैं. दरअसल, अब ये शिकायतें आ रही हैं कि TANGEDCO के कार्यालयों में इस काम के लिए बनाए गए कांउटरों पर ग्राहकों को काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्राहकों को परेशानी हो रही है.

सरकार हुई सख्त (government became strict)

इससे पहले बिजली मंत्री वी सैंथिल बालाजी ने चेन्‍नई में बनाए गए एक काउंटर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को समुचित व्‍यवस्‍था करने का आदेश दिया था. तमिलनाडु सरकार ने अब बिजली विभाग के अधिकारियों को अब यह आदेश दिया है कि Aadhar से बिजली कनेक्‍शन जुड़वाने आ रहे ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. इतना ही नहीं, सरकार की तरफ से इसके लिए विस्‍तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. 

यह भी पढ़िए – MP JOB : मध्यप्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी के पदों पर निकली है सीधी भर्ती, 80500 मिलेंगी सैलरी

सरकार ने दिए ये निर्देश! (The government gave these instructions!)

  • इसके तहत बिजली कार्यालयों पर आधार और बिजली कनेक्‍शन Link कराने आने वाले ग्राहकों के बैठने की सही व्‍यवस्‍था होनी चाहिए.
  •  अगर जगह कम पड़ रही है तो ग्राहकों की सुविधा के लिए शामियाना लगाया जाना चाहिए.
  •  इन काउंटर्स की निगरानी के लिए टीए/सीए/सीई स्‍तर के स्‍टॉफ की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए.
  •  ग्राहकों को aadhar लिंकिंग की पूरी प्रक्रिया भी समझाई जानी चाहिए.
  • इतना ही नहीं, सरकार ने एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर की ड्यूटी भी aadhar लिंकिंग की प्रक्रिया की निगरानी के लिए लगाई है.
  • इसके तहत अगर किसी काउंटर पर यह कार्य धीमा हो रहा है इसे तेज करने के लिए एसई अतिरिक्‍त प्रबंध करें.
  • अगर ग्राहकों की संख्या ज्यादा है और काउंटर पर अगर कंप्‍यूटर हैं या धीमे काम कर रहे हैं तो अतिरिक्‍त कंप्‍यूटर लगाए जाएं.
  •  सरकार ने कहा है कि किसी सूरत में aadhar लिंकिंग का कार्य बाधित नहीं होना चाहिए.
  •   aadhar-बिजली कनेक्‍शन नि:शुल्‍क लिंक किया जा रहा है.
  • आपको बता दें कि बिजली कनेक्‍शन खाते को आधार से लिंक करने के लिए सरकार ने स्‍पेशल काउंटर 28 नवंबर से शुरू किए हैं.
  •  पहले आधार लिंक करने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन की सुविधा दी गई थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed