सरकारी नौकरी : सरकारी नौकरी का है मौका 12वी पास कर सकते है आवेदन, यहाँ से कर सकते है आवेदन

0

सरकारी नौकरी : सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले कैंडिडेट्स के लिए उत्तराखंड में आवेदन मांगे गए हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अलग अलग जेलों में 238 जेल वार्डरों (बंदीरक्षकों) के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने बताया कि 238 पदों में से पद 214 मेल कैंडिडेट्स के लिए हैं बाकी 24 पद महिलाओं के लिए हैं. इन पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 साल रखी गई है. 

इन पदों पर नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को शारीरिक और उसके बाद लिखित परीक्षा पास करनी होगी. पुरुष कैंडिडेट्स के लिए शारीरिक परीक्षा के लिए पांच स्पर्धाएं-बाल थ्रो, लंबी कूद, चिन्हअप, दंड बैठक और दौड़ शामिल है. जबकि महिलाओं के लिए दो स्पर्धाएं दौड़ एवं चिन्हअप शामिल हैं. यह परीक्षा कुल सौ नंबर की होगी. इच्छुक

उम्मीदवार www.psc.uk.gov.in पर जाकर 5 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए – Oppo Find N : आ गया सैमसंग की छुट्टी करने Oppo का फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स

कैसे होगा चयन (How will be the selection)

शारीरिक परीक्षा में प्रत्येक स्पर्धा में 50 अंक लाने जरूरी होंगे. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित यह पांचवीं भर्ती है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस भर्ती में उन्हें वरियता दी जाएगी जो प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो. या नेशनल कैडेट कोर का बी सर्टिफिकेट लिया हो.

कितनी मिलेगी सैलरी (how much salary will you get)

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700-69100 रुपये (लेवल-3) सैलरी दी जाएगी.

ये कैंडिडेट कर सकते है आवेदन (These candidates can apply)

(1) पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर, सामान्य/पिछड़ी तथा एससी कैंडिडेट्स के लिए हाइट 165 सेमी एवं पर्वतीय क्षेत्र के कैंडिडेट्स के लिए हाइट 160 सेमी अर्थात तथा एसटी जनजाति के कैंडिडेट्स के लिये हाइट 157.5 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. सभी के लिए वजन कम से कम 55 किलो होना जरूरी है. चेस्ट की बात करें तो सामान्य/पिछड़ी जाति के कैंडिडेट्स के लिए बिना फुलाये 78.8 सेमी तथा फुलाने पर 83.8 सेमी होनी चाहिए और पर्वतीय क्षेत्र/एससी एसटी कैंडिडेट्स के लिए बिना फुलाए 76.3 सेमी तथा फुलाने पर 81.3 सेमी होनी चाहिए. आवेदन करने और नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ukpsc.net.in/JailGaurd22LV1/ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed