Sarso Rate : सरसों के भाव ने पकड़ी रफ्तार, नए भाव जान किसान हो गए खुश

सरसों के भाव ने पकड़ी रफ्तार, नए भाव जान किसान हो गए खुश

Sarso Rate : सरसों के भाव ने पकड़ी रफ्तार, नए भाव जान किसान हो गए खुश। किसान भाई अब सरसों की फसल की ज्यादा बुवाई कर रहे है। इसके भाव भी काफी महंगे होते है। जिससे किसान अच्छी खासी कमी कर सकते है। सरसों की फसल की बुवाई नवंबर से दिसंबर के महीने में कर दी जाती है, तथा मार्च से अप्रैल का महीना फसल की कटाई का होती है। इस समय सरसों के फसल की कटाई हो चुकी है, तथा बाज़ार में सरसों के भाव को लेकर प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल है. इन दिनों सरसों के भाव अच्छे खासे चल रहे है।

यह भी पढ़िए – Music Bulb : यह सस्ता बल्ब कलर फुल रोशनी देने के साथ सुनायेंगा गाने भी, कीमत भी है बिल्कुल कम

सरसों के भाव में आई तेजी

किसान भाई के लिए इस समय सरसो के भाव को लेकर अच्छी खबर निकल के सामने आ रही है। इस समय सरसों के भाव में उछाल देखने मिल रहा है। सरसों के भाव समर्थन मूल्य से अधिक चल रहे है। जिससे किसान मंडी में ही सरसो को बेचकर लाभ कमा सकते है। सरकार ने भी सरसों के भाव में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी की है। तो हम आपको बताने जा रहे है कि इस समय सरसों के क्या भाव चल रहे है।

यह भी पढ़िए – Hero का मार्केट डाउन करने आ गया है Honda का नया स्कूटर, दमदार पावर से मार्केट पर करेंगा राज

सरसो के नए ताजा भाव

शहर न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
कानपूर 5435.005470.00
मुंबई 6000.008000.00
इलहाबाद 5350.005600.00
बैंगलोर 6500.008500.00
बांकुड़ा 5400.005800.00
चिटकूट 5000.005450.00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed