स्कार्पियो की खटिया खड़ी आ गई है Toyota Innova Hycross, किलर लुक से लोगों के दिलों पर किया राज

स्कार्पियो की खटिया खड़ी आ गई है Toyota Innova Hycross, किलर लुक से लोगों के दिलों पर किया राज। Toyota कंपनी ने अपनी सबसे दमदार एमपीवी को टोयोटा इन्नोवा हाईक्रॉस को लॉन्च करने को तैयार है। टोयोटा इन्नोवा Hycross में जबरदस्त फीचर्स केसाथ पॉवरफुल इंजन देखने को मिलता है।
टोयोटा इन्नोवा हाईक्रॉस में बेहतरीन लुक दिया गया है

डिज़ाइन की बात करे तो Toyota Innova Hycross एमपीवी मे एक बड़ी कार के रूप में देखने को मिलते है। toyota इनोवा क्रिस्टा से बड़ी हो सकती है। Toyota Hycross एमपीवी में 4,755 मिमी लंबी और 1,850 मिमी चौड़ी होगी, जबकि ऊंचाई 1,795 मिमी देखने को मिलती है। इसके व्हीलबेस को भी काफी बड़ा रखा गया है। नया मॉडल 2,850 मिमी के व्हीलबेस के साथ आता है, जो पुराने मॉडल से 100 मिमी ज्यादा है। ग्राउंड क्लीयरेंस बाकी इनोवा मॉडलों की तरह ही है और 185 मिमी देखने को मिलते है। टोयोटा इन्नोवा hycross में बेहतरीन लुक देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़िए – सोना खरीदने वालो की बल्ले बल्ले, Gold Silver के भाव में आज आई भारी गिरावट, नए भाव सुन खुश हो गए लोग
टोयोटा इन्नोवा हाईक्रॉस के पॉवरफुल इंजन की जानकारी

इंजन की बात करे तो Toyota Innova hycross एमपीवी में पॉवरफुल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें पहला इंजन 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है, जबकि दूसरा इंजन 2.0 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 20 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है। Toyota Innova Hycross एमपीवी में एक स्ट्रांग हाइब्रिड पॉवरट्रेन होगा, जिसमें ऑल-इलेक्ट्रिक मोड देखने को मिल सकता है।
टोयोटा इन्नोवा हाईक्रॉस के पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स की डिटेल्स

लुक की बात की जाये तो Toyota Innova Hycross में एक ट्रेपोज़ाइडल ग्रिल, बंपर पर एल्यूमीनियम बिट्, चौड़े फ्रंट बम्पर के बीच में एक अनूठी चीटलाइन, चिकना रैपराउंड हेडलैम्प, चौड़ा एयर डैम और नए वेंट्स देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही टोयोटा इन्नोवा Hycross में सेफ्टी राइडिंग के लिए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, बड़े एलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, इंटीरियर पर फॉक्स वुड और एल्युमीनियम फिनिश और क्विल्टेड लेदर सीट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।
यह भी पढ़िए – सोना खरीदने वालो की बल्ले बल्ले, Gold Silver के भाव में आज आई भारी गिरावट, नए भाव सुन खुश हो गए लोग
टोयोटा इन्नोवा हाईक्रॉस में डुअल-टोन इंटीरियर की जानकारी

फीचर्स की बात करे तो Toyota Innova Hycross में 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन, 9 इंच का टचस्क्रीन, 4.2 इंच का मल्टी-इंफो डिस्प्ले और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा टोयोटा इन्नोवा Hycross में 7 और 8 लोगों की बैठने की जगह, डुअल-टोन इंटीरियर, लैदर सीट्स और ऑल-ब्लैक थीम, डैशबोर्ड और एयरकॉन वेंट को सिल्वर फिनिश जैसे अपडेटेड फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।