Scorpio-N को मार्केट से उखाड़ फेकने के लिए Hyundai ने लांच कर दी 7-सीटर SUV, लग्जरी लुक और शानदार फीचर्स से लुटेगी वाह वाही

Scorpio-N को मार्केट से उखाड़ फेकने के लिए Hyundai ने लांच कर दी 7-सीटर SUV, लग्जरी लुक और शानदार फीचर्स से लुटेगी वाह वाही

Hyundai Motor ने अपनी हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) SUV के 6 और 7 सीटर वेरिएंट की कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन को अपडेट करने के अलावा इसके सेफ्टी फीचर्स और फ्रंट ग्रिल को भी अपडेट किया है। अगर आपको भी इस एसयूवी के लॉन्च का इंतजार था तो 10 प्वाइंट में यहां जान लीजिए इस एसयूवी की कीमत के साथ कंप्लीट डिटेल।Scorpio-N को मार्केट से उखाड़ फेकने के लिए Hyundai ने लांच कर दी 7-सीटर SUV, लग्जरी लुक और शानदार फीचर्स से लुटेगी वाह वाही

ये भी पढ़िए –प्लायमाउथ रॉक मुर्गी के अंडो का बिज़नेस कर बन जाओगे लखपति, साल भर में देती है 300 से भी ज्यादा अंडे

Mahindra xuv700 से कम है इंजन

अब अगर यहां XUV700 से इसके टर्बो पेट्रोल इंजन की तुलना करें तो पता चलेगा कि इसकी पावर काफी कम है क्योंकि एक्सयूवी700 में बड़ा इंजन है. 2023 Hyundai Alcazar का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp और 253Nm जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन है. टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी ऑफर करती है, जो 113बीएचपी और 250एनएम जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी का ऑप्शन मिलता है. दोनों इंजन आरडीई-अनुपालन और ई-20 फ्यूल रेडी है.

XUV700 में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं और दोनों के ही मुकाबले अल्कजार के इंजन (पेट्रोल और डीजल) कम पावर जनरेट करते हैं. XUV700  का 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन 200PS और 380Nm जनरेट करता है जबकि 2.2-लीटर डीजल इंजन 185PS और 450Nm जनरेट करता है. दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

Scorpio-N को मार्केट से उखाड़ फेकने के लिए Hyundai ने लांच कर दी 7-सीटर SUV, लग्जरी लुक और शानदार फीचर्स से लुटेगी वाह वाही

Hyundai Alcazar में मौजूद है ये फीचर्स

  1. Hyundai ALCAZAR 2023 में अब ISG (आइडल स्टॉप एंड गो) के साथ-साथ साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग को सभी ट्रिम्स में स्टॉक फिटमेंट के रूप में पेश किया जाएगा, इस तरह कुल 6-एयरबैग्स को स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाएगा।
  2. New Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Alcazar की कीमत

  1. नई हुंडई अल्काजार (New Hyundai Alcazar) SUV की कीमत इस प्रकार हैं: 1.5 l Turbo GDi Petrol के 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 16,74,900 रुपये (Prestige) और 18,65,100 रुपये (Platinum) एक्स शोरूम तय की गई है।
  2. 1.5 l Turbo GDi Petrol के 7 डीसीटी ट्रांसमिशन वाले 6 सीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19,96,000 रुपये (Platinum (O)), और 20,25,100 रुपये (Signature (O)) एक्स शोरूम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed