शराब के दामों में हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने जारी किये नए भाव

शराब के दामों
शराब के दामों में हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने जारी किये नए भाव। राजस्थान में अंग्रेजी शराब और बीयर महंगी हो गई है। राज्य सरकार ने शराब की कीमतों पर लगे अतिरिक्त आबकारी शुल्क तो हटा दिया। लेकिन शराब की मूल दरों में बढ़ोतरी की है। दो महीने पूर्व आबकारी कर हटाने से शराब की कीमतों में जो 30 प्रतिशत की कमी हुई थी। उतनी ही अब बढ़ गई है। शराब की बोतल पांच से लेकर 60 रुपये एवं बीयर 15 रुपये तक महंगी हो गई। 1 अप्रैल से शराब के ठेके बदल दिए जाते है।
यह भी पढ़िए – सड़को पर फिर तांडव मचाने और Innova को टक्कर देने आ रही है नए अवतार में Mahindra Bolero, बजनदारो की बनेंगी पहेली पसंद
शराब के दामों में हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने जारी किये नए भाव
सरकार ने बढ़ाए बियर के दाम
राजस्थान में शराब MRP (अधिकतम बिक्री मूल्य) आबकारी विभाग तय करता है। इसके लिए हर साल ब्रांड के अनुसार रेट लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में निर्धारित MRP पर शराब ठेकों में बेची जाती है। इस बार आबकारी विभाग ने जो रेट लिस्ट जारी की है, उसमें शराब की MRP में 10 से लेकर 60 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, एक्स डिस्टलरी प्राइज (ईडीपी) भी प्रति कार्टन 40 रुपये बढ़े हैं। इस कारण बीयर की कीमतों में 10 से 15 रुपये तक की बढ़त हुई है। 140 रुपये में मिलने वाली बीयर अब 150 रुपये की हो गई है।
यह भी पढ़िए – Babita Ji टाइट ड्रेस में हुई oops मोमेंट का शिकार, तस्वीरें देख फैंस के हुए रोंगटे खड़े
शराब के दामों में हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने जारी किये नए भाव
सरकार कर रही है आबंटित ठेके
सरकार की ओर से इस साल भी पूरे राज्य में 7665 दुकानों को रिन्यूअल और ऑक्शन के लिए रखा गया था। इनमें से 1100 दुकानें अब तक किसी ने नहीं ली हैं। पिछले दिनों विभाग ने भारत निर्मित अंग्रेजी शराब पर लगने वाली 30 प्रतिशत अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी को हटाने का फैसला किया था। इस निर्णय के बाद अंग्रेजी शराब की बोतल 10 से 15 रुपये तक सस्ती होने की संभावना थी।