Sharab : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, 500 की शराब मिल रही है 100 रूपये में

शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, 500 की शराब मिल रही है 100 रूपये में

Sharab : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, 500 की शराब मिल रही है 100 रूपये में.सरकार ने शराब के दाम कम कर दिये है। अब कई ब्राडेंड शराब के दाम के कम हो गये। अगर आपको भी शराब पीने का काफी शौक है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको ब्राडेंड शराब केवल 100 रुपए में मिल रही है. आप इस जगह से ब्राडेंड शराब को खरीद सकते है.

आजकल कोई भी सेलिब्रेशन ड्रिंक के बिना पूरा नहीं होता. अध‍िकांश लोग आनंद उठाते हैं. तमाम लोग इसका मजा लेने के लिए रेस्‍टोरेंट भी जाते हैं. पर वहां एल्‍कोहल की कीमत तो काफी ज्‍यादा होती है।

यह भी पढ़िए – Mandi Bhav : गेहूँ के भाव फिर छू रहे है आसमान, देखिये आज के मंडियों के भाव

नेवी ऑफिसर ने शेयर की लिस्ट

दरअसल, अनंत (@AnantNoFilter)नाम के एक ट्विटर यूजर ने नेवी ऑफिसर्स के मेस से मेन्यू की तस्वीर शेयर की है. इसमें व्हिस्की और बीयर के कई ब्रांड बेहद कम कीमतों पर मिल रहे हैं। अधिकांश ड्रिंक की कीमत 100 रुपये से कम है. मेन्‍यूकार्ड शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा, मेरा बैंगलोर वाला दिमाग इन कीमतों को समझ नहीं सकता। इतनी सस्‍ती शराब देखकर यूजर्स चौंक गए. कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट भी किए।

यह भी पढ़िए – कतई जहर लुक में मार्केट में Renault Duster की होने वाली है रॉयल एंट्री, दमदार इंजन से Creta के पहिये करेंगी जाम

सामानों पर मिलती है भारी छूट

बता दें कि आर्मी के जवानों को सरकार कई सामानों पर खास रियायत देती है. सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से छूट दी जाती है. इन्‍हीं से एक शराब की महंगी बोतलें भी हैं। यही वजह है कि मिलिट्री कैंटीन में शराब और किराने का सामान कम से कम 10-15% सस्ता मिलता है. कैंटीन में शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान को सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को रियायती कीमतों पर बेचा जाता है. इन कैंटीन्स में सालाना करीब 2 अरब डॉलर से अधिक मूल्‍य की बिक्री होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed