Tata Group : शेयर मार्केट में निवेश करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी 18 साल बाद tata ला रहा है नया IPO, होंगे फायदे ही फायदे

0
Tata group

Tata Group : देश की दिग्गज कंपनी टाटा ग्रुप (TATA Group) पूरे 18 साल के अंतराल के बाद अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) में अपनी हिस्सेदारी को विनिवेश करने की मंजूरी दे दी है. इससे पहले साल 2004 में टाटा की TCS ने स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी. इसके बाद से ही टाटा ग्रुप की किसी भी कंपनी ने शेयर मार्केट में अपना आईपीओ लॉन्च नहीं किया है. इस आईपीओ के बारे में जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कहा कि वह अपने आईपीओ संबंधित जानकारी वह मार्केट में जल्द ही उपलब्ध कराएंगे.

Tata Technologies IPO

टाटा मोटर्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि IPO समिति (टाटा मोटर्स लिमिटेड के निदेशक मंडल के जरिए विधिवत गठित) ने 12 दिसंबर 2022 को हुई अपनी बैठक में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में कंपनी के निवेश का विनिवेश करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कि वह आईपीओ से संबंधित सभी भौतिक विकासों की जब भी आवश्यकता होगी तब ऐलान करेगी.

यह भी पढ़िये – Mansoon Update : मौसम विभाग के अनुसार और दो दिन होंगी बारिश फिर बड़ेगी ठंड, इन जगहों में होंगी बारिश

18 साल बाद ग्रुप का IPO

बता दें कि Tata Technologies एक वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवा कंपनी है. वहीं साल 2004 में तकनीकी दिग्गज टीसीएस के बाद से टाटा समूह का यह पहला आईपीओ होगा. यह टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल में भी पहला आईपीओ होगा, जिन्होंने जनवरी 2017 में पदभार संभाला था. बता दें कि Tata Technologies की स्थापना 1989 में Tata Motors की एक इकाई के रूप में हुई थी.

यह भी पढ़िये – Makhana Business Idea:मखाने का बिज़नेस कर आप भी बन सकते लखपति, कम समय में अधिक कमाई जानिए कैसे

Tata Tech से जुड़ी जानकारी

Tata Technologies के बारे में बात करें तो यह टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है जो कि एक वैश्विक इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा फर्म है। यह ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, औद्योगिक भारी मशीनरी और अन्य उद्योगों को सेवाएं प्रदान करती है। साथ ही यह एयरबस के लिए एक रणनीतिक आपूर्तिकर्ता भी है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Tata Technologies ने वित्तीय वर्ष 2022 में 473.5 मिलियन अमरीकी डालर का राजस्व कमाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed