Sidhu Moose Wala का मास्टरमाइंड पकड़ा गया, मूसेवाला के पिता ने किया था दो करोड़ इनाम का ऐलान

Sidhu Moose Wala : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पकड़ा गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में बराड़ के कनाडा से भागने की खबरे आईं थी और अब उसे दबोच लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी को बीती 20 नवंबर को डिटेन किया गया। अभी तक इसके बारे में कैलिफोर्निया पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
मूसेवाला के पिता ने किया था इनाम का एलान
इससे पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि जो भी गोल्डी का पता बताएगा, उसे वह अपनी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये देंगे। इसके ठीक एक दिन बाद गोल्डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क साध रही हैं।
लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर की साजिश
विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के साथ काम करने वाले गैंगस्टर भी काफी कुख्यात हैं. जिनमें सबसे बड़ा नाम जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का है. जो गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर काम करता है. कहा जाता है कि बिश्नोई जेल से ही किसी की भी हत्या की सुपारी ले लेता है. ठीक इसी तरह सिद्धू मूसेवाला का मर्डर भी प्लान किया गया. बिश्नोई ने बराड़ के इशारे पर अपने गुर्गों को निर्देश दिया और 29 मई को पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की तब हत्या कर दी गई जब वो कार से कहीं जा रहे थे. इस दौरान मूसेवाला को कई गोलियां मारी गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस मामले में कई शूटर और गैंगस्टर गिरफ्तार हो चुके हैं.
भारत लाने के लिए साधा जा रहा संपर्क
भारतीय खुफिया एजेंसियों तक गोल्डी की गिरफ्तारी की जानकारी पहुंच गई है। जिसके बाद वह अमेरिकी एजेंसियों से संपर्क साध रही हैं। गोल्डी बराड़ के खिलाफ पहले ही 2 पुराने केसों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। वह कुछ दिन पहले ही कनाडा से राजनीतिक शरण के लिए कैलिफोर्निया भागा था। मूसेवाला के कत्ल के वक्त गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था। सिंगर के कत्ल के बाद गोल्डी भारतीय खुफिया एजेंसियों और मूसेवाला के फैंस के निशाने पर था।
गोली मारकर हुई थी मूसेवाला की हत्या
इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में हत्याकर दी गई थी। जिस समय यह हत्याकांड हुआ, मूसेवाला अपनी थार जीप में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान छह हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। इस मामले में चार शूटर गिरफ्तार हुए हैं, वहीं दो एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़िए – New KTM : आ गई युवाओं के दिलो पर राज करने KTM 890 advanture, पलक झपकते ही हो जायेंगी छूमंतर