Teacher Bharti : शिक्षा विभाग में 10000 पदों पर निकली है भर्ती जल्द करे आवेदन, बस यह है योग्यता

Teacher Bharti : शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, राजस्थान के इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएगी. राजस्थान में राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10,000 अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापकों (English Medium Assistant Teachers) की भर्ती के लिए शासन आदेश जारी कर दिया गया है.

योग्यता (Qualification)

सहायक अध्यापक लेवल-2

अंग्रेजी, गणित के लिए शैक्षिक योग्यता – न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ गणित-विज्ञान (संबंधित पद) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक होना जरूरी। 
प्रशैक्षिक योग्यता में बैचलर ऑफ एजुकेशन प्लस न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल-2 की पात्रता जिसकी अवधि समाप्त नहीं हुई हो।

यह भी पढ़िए – DAP Urea : DAP Urea के ताजा नए भाव हुए जारी, खाद के भाव में हुआ है बड़ा बदलाव देखिये

सहायक अध्यापक लेवल प्रथम (Assistant Teacher Level I)


सहायक अध्यापक लेवल प्रथम की शैक्षिक योग्यता में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उमावि या समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रशैक्षिक योग्यता में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्लस न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल प्रथम की पात्रता जिसकी अवधि समाप्त नहीं हुई हो।

ऐसे होगा पदों का चयन (Such will be the selection of posts)

आदेश में कहा गया है कि रूपारंतरित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्ययम विद्यालयों में रिक्त पदों की सूचना प्राप्त की जाएगी। स्कूलों में चयनित शिक्षकों की संख्या 50 प्रतिशत कम होने पर ही उस स्कूल में पद रिक्त माना जाएगा।  भर्ती के लिए पदों का निर्धारण जिला स्तर पर पदवार औऱ विषय वार किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों का चयन इस प्रकार किया जाए ताकि विद्यालय में न्यूनतम 50 फीसद भी शिक्षक अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए उपलब्ध हो सके। 

सैलरी (salary)


मानदेय 16,900 रुपए मासिक होगा। 9 साल पूरे करने पर सहायक अध्यापक ग्रेड प्रथम व वेतन 29,600 रुपए हो जाएगा। 

केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही की जाएगी शिक्षकों की नियुक्ति (Appointment of teachers will be done only in rural areas.)

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दे कि चयनित किए गए शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित महात्मा गांधी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजा जाएगा। जिसमें level-1 के अध्यापक  कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे। हालांकि उनके द्वारा पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में ही कराई जाएगी।

जबकि लेवल 2 के अध्यापक कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को ही पढ़ाएंगे। इन अध्यापकों द्वारा भी इंग्लिश मीडियम में ही पढ़ाई करवाई जाएगी। English medium स्कूल होने की वजह से ही अध्यापकों का चयन अंग्रेजी माध्यम से होने पर ही किया जा रहा है।

क्योंकि हिंदी माध्यम से पढ़े गए अध्यापक इन स्कूलों में पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई नहीं करवा पाएंगे। इसलिए इन स्कूलों में अध्यापकों के लिए अंग्रेजी माध्यम के से होना अनिवार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed