सिर्फ 2.13 लाख में Toyota Innova Hycross को बना सकते हो अपना, स्टाइलिश लुक और फीचर्स बना देंगे इसका दीवाना

0
Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross : अब आप भी अपना गाड़ी लेने का सपना पूरा कर सकते हो। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) की कीमत सामने आ गई है। इसके पेट्रोल बेस वेरिएंट की शुरुआत कीमत 18.30 लाख रुपये है, जबकि टॉप हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 28.97 लाख रुपये है। इस एमपीवी की डिमांड काफी बढ़ गई है। अगर आप टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर फाइनेंस ऑप्शन के बारे में भी जानना चाह रहे होंगे। आपको बता दें कि इसके लिए 19.18 लाख रुपये का लोन 60 महीनों के लिए 9.8% की ब्याज दर पर लेते हैं, प्रति माह 40,565 रुपये से EMI शुरू होती है। आइए आपको बताते हैं अलग-अलग वेरिएंट के लिए कितनी मंथली EMI बनेगी।

यह भी पढ़िए – अब गाडी खरीदने का सपना होगा पूरा Maruti Alto K10 घर ले जाये मात्र 40000 रुपये, 34KM का देती है दमदार माइलेज

Toyota Innova Hycross के लिए Down Payment और EMI (Down payment and EMI for Toyota Innova Highcross)

Toyota Innova Hycross पेट्रोल वेरिएंट 2 ट्रिम्स G-SLF and GX में उपलब्ध है और इसके कुल 4 वेरिएंट हैं। दोनों ट्रिम्स को 7 और 8 सीट लेआउट में पेश किया गया है। आपको बता दें कि पेट्रोल MPV की कीमत 18.30 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 3 ट्रिम लेवल – VX, ZX और ZX(O) में उपलब्ध है। पहले वाला 7और 8 सीट लेआउट में उपलब्ध है। बेस VX 7-सीटर की 24.01 लाख रुपये से शुरू होती और टॉप वेरिएंट ZX (O) की कीमत 28.97 लाख रुपये तक जाती है। कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, 5 वर्ष के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से अलग-अलग वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट और EMI इतनी बनेगीः

TOYOTA INNOVA HYCROSS VARIANTSDOWN PAYMENTEMI AMOUNT(60 MONTHS)
Toyota Innova Hycross G 7STR2.13 लाख रुपये40,565 रुपये
Toyota Innova Hycross G 8STR2.14 लाख रुपये40,665 रुपये
Toyota Innova Hycross GX 7STR2.23 लाख रुपये42,418 रुपये
Toyota Innova Hycross GX 8STR2.23 लाख रुपये42,539 रुपये
Toyota Innova Hycross ZX(O) Hybrid3.36 लाख रुपये63,882 रुपये

यह भी पढ़िए – Train Accident : बड़ा हादसा राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे उतरे पटरी से, इन ट्रेन का मार्ग किया परिवर्तित

Toyota Innova Hycross के फीचर्स (Features of Toyota Innova Hycross)

  • Toyota Innova Hycross 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ आता है। यह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस है।
  • इंजन 152bhp की अधिकतम पावर और 187Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
  • इलेक्ट्रिक मोटर 186bhp का कंबाइंड पावर आउटपुट देती है। MPV का नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट 174bhp की शक्ति और 197Nm का टार्क प्रदान करता है।
  • ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। इसमें डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स नहीं है।
  • नई इनोवा हाईक्रॉस का माइलेज 21.1 km/लीटर है। नई टोयोटा इनोवा 0 से 100 km प्रति घंटे की रफ्तार 9.5 सेकंड में पकड़ सकती है।
  • टॉप वेरिएंट में 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, निचले वैरियंट में 9 इंच की इंफो यूनिट और 4.2 इंच के मल्टी-इंफो डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
  • नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, हवादार फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग हैं।
  • यह अपग्रेड ADAS तकनीक के साथ आती है। इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स हैं।
  • इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी पैसेंजर के लिए थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट और फोर-व्हील डिस्क ब्रेक है।

आपको बता दें कि खरीदार अपनी लोन अवधि को अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं। इसके बाद EMI की गणना उसी के हिसाब से होगी। इतना ही नहीं, ब्याज दर एक बैंक से दूसरे बैंक में भिन्न होती है। अगर आप 19,18,092 रुपये का लोन लेते हैं, तो फिर आपको पांच वर्ष में 24,33,900 रुपये का भुगतान करना होगा यानी आपको लोन के रूप में 5,15,808 अतिरिक्त भुगतान करना होगा। फाइनेंस से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए टोयोटा के नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed