स्मार्टफोन की कीमत में घर ले जाये Hero Splender, लोगो की टूट पड़ी खरीदने के लिए भीड़

Hero Splender

स्मार्टफोन की कीमत में घर ले जाये Hero Splender, लोगो की टूट पड़ी खरीदने के लिए भीड़। आपके पास पैसे कम है बाइक खरीदना है तो आप यहाँ कम कीमत में बाइक खरीद सकते हो। कई ऑनलाइन साइट है जहाँ आपको कम कीमत में बहुत सी अच्छी कंडीशन की बाइक मिल जायेंगी। हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी है. मार्केट में बहुत सी बाइक है पर सबसे ज्यादा बिक्री हीरो स्प्लेंडर मॉडल की होती है. हीरो स्प्लेंडर को गांव से लेकर शहर तक खूब पसंद किया जाता है, लेकिन इसकी कीमत भी करीब ₹80000 से शुरू होती है. ऐसे में जो लोग कम बजट के चलते इस बाइक को नहीं खरीद पा रहे हैं, उनके लिए सेकंड हैंड बाइक के भी ऑप्शन मौजूद है. आप OLX पर जाकर बाइक खरीद सकते हो।

यह भी पढ़िए – Jawa और Bullet को कड़ी टक्कर दे रही है TVS Ronin, दमदार फीचर्स और इंजन से युवाओं की बनी पसंदीदा बाइक

नए अवतार में भी पेश किया है Hero Splender को

आपको बता दे कि हीरो स्प्लेंडर को मार्केट में नए अवतार में भी पेश किया गया है , इसमें कई फीचर्स को अपडेट किया गया है। इस गाड़ी की भी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। इसका माइलेज भी दमदार है। कई लोगों की यह पसंदीदा बाइक बन चुकी है।

यह भी पढ़िए – युवा नेता मुन्ना भैया की बहन की खूबसूरती देख हार बैठोंगे अपना दिल, खूबसूरत फिगर के आगे मलाइका भी है फ़ैल

Hero Splendor Plus 2011 Model

पहली बाइक साल 2011 मॉडल वाली है और अब तक करीब 18,657 किमी. चली है. ऑनर ने इस बाइक के लिए 22 हजार रुपये की डिमांड की है. यह ब्लैक कलर का मॉडल है. बाइक की लोकेशन नंगलोई, दिल्ली है.

Hero Splendor Plus 2011 Model

दूसरी हीरो स्प्लेंडर भी साल 2011 वाली है, जो अभी तक 32 हजार किमी. चली है. इस बाइक के लिए 23 हजार रुपये मांगे गए हैं. ऑनर ने बाइक को मोडिफाई भी कराया हुआ है. इसके अलॉय व्हील से लेकर टेल लाइट्स तक, ब्लैक लुक दिया हुआ है. बाइक के सभी कागजात भी उपलब्ध हैं.

Hero Splendor Plus 2018 Model
अगर आप थोड़ा बजट बढ़ा सकते हैं, तो 2018 मॉडल वाली हीरो स्प्लेंडर प्लस को 45 हजार रुपये में ले सकते हैं. बाइक की लोकेशन रोहिनी, दिल्ली है. यह अभी तक सिर्फ 20 हजार किमी. चली है.

Hero Splendor Plus 2020 Model

इसी तरह एक और ऑप्शन 2020 मॉडल का है, जो अब तक करीब 22 हजार किमी. चली है. ऑनर ने इस बाइक के लिए 56 हजार रुपये की डिमांड की है. यह ब्लैक कलर का मॉडल है. बाइक की लोकेशन Budhela Village, Delhi है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed