स्मार्टफोन की कीमत में घर ले जाये TVS की यह शानदार माइलेज वाली बाइक, लुक और इंजन में है दमदार

TVS Sport

स्मार्टफोन की कीमत में घर ले जाये TVS की यह शानदार माइलेज वाली बाइक, लुक और इंजन में है दमदार। भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में, ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की मांग अधिक है. इस रिपोर्ट में हम आपको एक बाइक के बारे में बताएंगे जो ज्यादा माइलेज के साथ-साथ आकर्षक स्पोर्टी लुक भी प्रदान करती है. यह बाइक TVS Sport है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. इसमें शक्तिशाली इंजन के साथ-साथ कई आधुनिक फीचर्स भी मौजूद हैं. यह बाइक न केवल बेहतर माइलेज प्रदान करती है, बल्कि उसका डिज़ाइन भी खास रूप से स्पोर्टी और आकर्षक है.

यह भी पढ़िए – Hero ने मार्केट में पेश की अपनी किलर लुक वाली स्टाइलिश बाइक, पलक झपकते ही पकड़ लेती है रफ्तार

TVS Sport की कीमत

आपको बता दे की TVS Sport बाइक की भारत में कीमत 63,950 रुपये से शुरू होकर, टॉप वेरिएंट के लिए 67,443 रुपये तक जाती है. हालांकि, इसके पुराने मॉडल की कीमत कई ऑनलाइन वेबसाइटों पर काफी कम है. जहाँ से आप इसको खरीदकर आसानी से अपना बना सकते हो। TVS की शानदार माइलेज वाली बाइक Tvs sport को आप 25 हजार रूपये में अपना बना सकते हो। इन बाइक्स को हमने ऑनलाइन वेबसाइट Droom पर देखा है.

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में अपना रुतबा वापस जमाने आ रही है नई Maruti WagnoR, लल्लनटॉप फीचर्स के आगे पल भर भी नहीं टिकेंगी 7 सीटर गाड़िया

ये है सब सस्ती पुरानी बाइक

TVS Sport 100cc 2013
इस बाइक के लिए 27,500 रुपये मांगे गए हैं. 2013 मॉडल वाली यह टीवीएस स्पोर्ट 28503 किमी. चल चुकी है. इस ब्लैक रंग की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 4S है.

TVS Sport 100cc 2018
इस बाइक के लिए 35,500 रुपये मांगे गए हैं. 2018 मॉडल वाली यह टीवीएस स्पोर्ट 17000 किमी. चल चुकी है. इस लाल रंग की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 8S है.

TVS Sport 100cc 2013
यह टीवीएस स्पोर्ट 2013 की है और अब तक 25000 Km चल चुकी है. इस बाइक के लिए 25,500 रुपये की डिमांड की गई है. बाइक का कलर ब्लैक है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL 7S है.

TVS Sport 100cc 2011
यह टीवीएस स्पोर्ट 2011 की है और अब तक 42879 Km चल चुकी है. इस बाइक के लिए 29,000 रुपये की डिमांड की गई है. बाइक का कलर ब्लैक है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL 4S है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed