Gold Silver Price : सोने चांदी के भाव छू रहे है आसमान यही सही मौका है ख़रीदी का, देखिये क्या है आज के भाव

Gold Silver Price : सोने चांदी के भाव छू रहे है आसमान यही सही मौका है ख़रीदी का, देखिये क्या है आज के भाव। सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. आज भी इसमें मामूली गिरावट आई है. देश में आज सोना 55,960 रुपये पहुंच गया. वहीं बीते कल यानी बुधवार की बात करें तो कल सोने का दाम 56,130 रुपये था. वहीं चांदी की बात की जाए तो उसकी कीमत (10 ग्राम) 715 रुपये है. वहीं उत्तर प्रदेश में सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आइए आपको बताते हैं यूपी में सोने और चांदी आज कीमत कितनी है.
राजधानी लखनऊ में आज सोने की कीमत 56,110 रुपये है. वहीं बरेली में सोने की कीमत 56,010 है. यूपी के गाजियाबाद में भी आज सोने की कीमत 56,110 रुपये है. नोएडा में भी सोने की कीमत 56,110 रुपये दर्ज की गई है. वहीं बात अगर चांदी की कीमत की करें तो लखनऊ में आज (10 ग्राम) की कीमत 715 रुपये है. वहीं 100 ग्राम चांदी की कीमत 71,50 रुपये आंकी गई है. साथ ही 1 किलो चांदी की कीमत यहां 71500 रुपये है.
इन शहरो में आज के सोने चांदी के भाव
चेन्नई में आज सोने की कीमत 57,050 रुपये है. वहीं मुंबई में आज सोना 55,960 रुपये में मिल रहा है. दिल्ली में आज सोने की कीमत 56,110 रुपये है. कोलकाता में 55,960, जयपुर में 56,110 और अहमदाबाद में आज सोने की कीमत 56,010 रुपये है. वहीं पटना में 56,010, नागपुर में 55,960, और चंडीगढ़ में सोने की कीमत 56,110 रुपये है.
यह भी पढ़िए – रॉयल एनफील्ड को को टक्कर देने आ रही है किलर लुक और कम कीमत वाली Keeway SR250, नए फीचर्स ले साथ करेंगी एंट्री
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिला-जुला रुख
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना तेज है तो चांदी का रेट गिरा है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.28 फीसदी उछलकर 1,882.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का रेट (Silver Price) आज भी लुढ़का है. चांदी 0.18 फीसदी गिरकर 23.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है