Gold Silver Price : सोने चाँदी के भाव में देखने मिली भारी गिरावट, देखिए यहां आज के नए भाव

Gold Silver Price : सोने के दामों में आज भी लगातार कमी देखी गई है. जबकि चांदी की कीमतें भी कम हुई हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,958 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 5,003 रुपए थी, यानि 22 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत में 45 रुपए कम हुए हैं. इसी तरह अन्य कैरेट्स के दामों में भी बड़ा बदलाव देखने मिला है।
सोने के भाव में आज भी आई गिरावट (Gold prices declined even today)
आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 39,664 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 40,024 रुपए थी, यानि दामों में 360 रुपए की कम हुए हैं. वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,206 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 5,253 रुपए थी, यानि दामों में 47 रुपए का कम हुए हैं. इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 41,648 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 42,024 रुपए थी, यानि 8 ग्राम के दामों में 376 रुपए कम हो गए हैं. आज सराफा बाजार में सोने के यही दाम लागू करेंगे.
यह भी पढ़िए – Old Pension : अब इस राज्य ने भी लागू की पुरानी पेंशन योजना, किसानों को दिया बड़ा तोहफा
चांदी के भाव में भी देखने मिली गिरावट (There was also a fall in the price of silver)
आज चांदी के दामों के दामों में लगातार तीसरे दिन भी कमी आई है. आज एक ग्राम चांदी की कीमत 67 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 67.2 रुपए थी, यानि दामों में 0.2 रुपए की कमी हुई है, वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 67,000 रुपए है, जबकि कल की कीमत 67,200 रुपए थी, यानि दामों में 200 रुपए की कमी हुई है. आज सराफा में चांदी की यही कीमतें लागू रहेगी.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर (Difference between 22 and 24 carat gold)
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.