Gold Price : सोने चांदी के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, काफी कम हो गए है सोने चांदी के भाव, देखिये

0
सोने चांदी के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, काफी कम हो गए है सोने चांदी के भाव

Gold Price : सोने चांदी के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, काफी कम हो गए है सोने चांदी के भाव. इस साल तो सोने के भाव में कमी ही देखने मिल रही है। कुछ खास बड़ा बदलाव देखने नहीं मिला है। सोने और चांदी की कीमत में लगातार ग‍िरावट का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. सर्राफा बाजार के साथ ही एमसीएक्‍स (MCX) पर भी लगातार कीमत टूट रही हैं. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने-चांदी के रेट में नरमी देखी जा रही है.

सोना चांदी खरीदने का शानदार मौका

आपको बता दे की इस समय सोने चांदी के भाव में कमी देखने मिल रही है। अगर आप भी सोने या चांदी के गहने खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो मार्केट प्राइस के ह‍िसाब से यह टाइम सबसे ठीक है. प‍िछले कुछ द‍िन से सोने के भाव में बदलाव देखने मिल रहा है. जानकारों का कहना है क‍ि द‍िवाली के सीजन में इस बार सोना 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच सकता है. इसी तरह चांदी के भी 80,000 रुपये तक जाने का अनुमान जताया जा रहा है. आपके लिए यह सबसे अच्छा मौका है।

यह भी पढ़िए – 55 की उम्र में भी माधुरी दीक्षित गिरा रही अपनी हुस्न से बिजलिया, छोटी ड्रेस में हो गई Oops Moment का शिकार, देखे तस्वीरें

लगातार हो रहे है बदलाव

प्रतिदिन सोने चांदी के भाव में बदलाव देखने मिल रहा है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को फ‍िर से सोने-चांदी में और ग‍िरावट देखी गई. MCX पर तो सोना ग‍िरकर 60000 रुपये के मनोवैज्ञान‍िक आंकड़े से नीचे पहुंच गया. इसी तरह चांदी भी ग‍िरकर 71 हजार के नीचे 70961 रुपये पर आ गई. गुरुवार को MCX पर चांदी 125 रुपये की ग‍िरावट के साथ 70961 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 49 रुपये की ग‍िरावट के साथ 59811 रुपये पर आ गया. इससे पहले बुधवार को सोना 59860 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 71086 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

यह भी पढ़िए – लड़कियों की खचाखच DSLR जैसी फोटू लेने के लिए Motorola ने लांच किया शानदार कैमरा क़्वालिटी वाला smartphone, कीमत मात्र इतनी

सराफा बाजार में भी हो रहा है बदलाव

जानकारी के लिए आपको बता दे की सराफा बाजार का रेट https://ibjarates.com पर जारी क‍िया जाता है. गुरुवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार सोना 400 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरकर 60228 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी करीब 800 रुपये की टूट के साथ 70312 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. बुधवार को सोना 60680 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 70312 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई.

गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने में भी ग‍िरावट देखी गई. इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्‍ड सस्‍ता होकर 59987 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55169 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45171 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed