सोने के भाव में गिरावट के बाद फिर आ रही है तेजी, सोना खरीदने का यह है शानदार मौका

सोने के भाव में गिरावट के बाद फिर आ रही है तेजी, सोना खरीदने का यह है शानदार मौका। सोने का रेट एक बार फिर से तेज हो रहा है। लगभग 2 महीने के निचले स्तर पर उतरने के बाद आज सोना महंगा हो गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की दरें निचले स्तर में सुधार करते हुए कारोबार कर रही हैं, वहीं चांदी की दरों में बुधवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सोने के भाव में हो रही बढ़ोत्तरी
कुछ दिनों से सोने के भाव में गिरावट देखने मिल रही थी। एक बार फिर आज सोने के भाव में तेजी देखें मिल रही है। ये है 24 कैरेट का भाव 22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 1 मार्च को इसकी कीमत 57355 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. फरवरी के महीने में सोना अपने उच्चतम स्तर पर था. लेकिन अब इसकी कीमत काफी कम हुई है. हालांकि उम्मीद है आगे इसके भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. आज फिर सोने के भाव में उछाल देखने मिला है।
चांदी के भाव में भी हुई बढ़ोत्तरी
चांदी के भाव में भी आज थोड़ा उछाल देखने मिला है . चांदी 200 रुपये उछाल के बाद अब 69200 रुपये हो गई.इसके पहले मंगलवार को इसकी कीमत में 1000 रुपये की कमी आई थी,जिसके बाद इसका भाव 69000 रुपये प्रति किलो हो गया था. वहीं 27 फरवरी को इसकी कीमत 70000 रुपये थी. 26 फरवरी को भी चांदी का यही भाव था. वहीं 25 फरवरी को इसकी कीमत 70900 रुपये थी.बात यदि 24 फरवरी की करें तो इसका भाव 71500 रुपये प्रति किलो था.
यह भी पढ़िए – बकरी पालन से हर महीने होंगी लाखों की कमाई, सरकार देती है भरपूर सब्सिडी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव
सोने चांदी के भाव में आये दिन बदलाव देखने मिल रहे है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 7.74 डॉलर की तेजी के साथ 1,833.42 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.25 डॉलर की तेजी के साथ 21.13 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।