स्टार टेनिस खिलाड़ी Saniya Mirza ने कर दी संन्यास की घोषणा, इस दिन खेलेंगी अपना आखरी मैच, इस कारण लिया यह बड़ा फैसला

0
Saniya Mirza

Saniya Mirza : भारत की स्‍टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पेशेवर टेनिस से संन्‍यास की पुष्टि कर दी है। पूर्व नंबर-1 डबल्‍स सानिया मिर्जा ने कहा कि अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप्‍स उनका आखिरी पेशेवर टूर्नामेंट होगा, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी।

36 साल की सानिया ने पिछले सीजन के अंत में संन्‍यास लेने का मन बनाया था। मगर कोहनी की चोट के कारण वो यूएस ओपन से बाहर हुईं और उनका 2022 सीजन मजबूरन अगस्‍त में खत्‍म हो गया। छह बार की मेजर चैंपियन (डबल्‍स और मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में तीन-तीन) मिर्जा इस साल ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में कजाख्‍सतान की ऐना डानिलिना के साथ शिरकत करेंगी।

यह भी पढ़िए – WagnoR ने नए शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से जीत लिया लोगों का दिल, कीमत भी है बिल्कुल कम

बता दें कि पिछले दिनों सानिया मिर्जा की अपने पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक की खबरें पिछले कुछ वक्त से काफी चर्चा में रही हैं. हालांकि दोनों फिलहाल एक टॉक शो मिर्जा-मलिक कर रहे हैं. तलाक की खबरों पर दोनों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. 

यह भी पढ़िए – अब सपनों का महल बनाने का है सुनहरा अवसर Sariya Cement के भाव में आ गयी भारी गिरावट, देखिये आपके शहर का भाव

हैदराबाद और दुबई में चलाएंगी एकेडमी

सानिया मिर्जा ने कहा कि वे अपने खेल के अनुभव को शेयर करना चाहती हैं. वे दुबई में लगभग 10 साल से रह रही हैं. ऐसे में संन्यास के बाद वे हैदराबाद के अलावा यहां भी एकेडमी चलाएंगी. मालूम हो कि दुबई टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. सानिया ने डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने के अलावा 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीत चुकी हैं. सिंगल्स कैटेगरी में उनकी बेस्ट रैंकिंग 27 रही है, 2005 में तब वे यूएस ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने में सफल रही थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed