तपती गर्मी से एक झटके में राहत दिलायेंगा यह छोटा कूलर, कम कीमत में दिला देंगा गर्मी से राहत, बिजली जाने पर भी करेंगा काम

Havells MINI YO Portable electric fan

तपती गर्मी से एक झटके में राहत दिलायेंगा यह छोटा कूलर, कम कीमत में दिला देंगा गर्मी से राहत। भारत में अब तपती गर्मी शुरू हो चुकी है. लोगों ने अब एसी और कूलर ऑन कर लिए हैं. लेकिन गर्मी से बचने के लिए घर में बैठा नहीं जा सकता है. किसी न किसी काम के लिए बाहर तो निकलना पड़ता ही है. अब बाहर तो धूप लगनी है और पंखा भी नहीं मिलता है. लेकिन इसका भी जुगाड़ है और वो है मिनी कूलर. इसको सहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है. 

यह भी पढ़िए – डाकू सांभा की बेटी की खूबसूरती देख फैंस हुए घायल, खूबसूरती के आगे फ़ैल है बड़ी बड़ी अभिनेत्रियां

बिजली जाने के बाद भी करेंगा काम

Havells के MINI YO की. ये एक पोर्टेबल इलेक्ट्रिक फैन है. इसे अपने साथ कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है. ये गर्मी में बेहद काम आ सकता है. क्योंकि, घर में भी बिजली चली जाने पर गर्मी से काफी दिक्कत होती है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद Havells MINI YO पूरे 3 घंटे तक चलता है. इसमें फैन के लिए दो सेटिंग ऑप्शन यूजर्स को मिलेंगे. साथ ही इसमें हवा को साफ करने के लिए कार्बन फिल्टर भी दिया गया है.

यह भी पढ़िए – नई Mahindra Bolero के एंट्री से ऑटोसेक्टर में मचेंगी खलबली, लग्जरी फीचर्स के आगे Fortuner भी टेकेंगी घुटने

मोबाइल चार्जर से कर सकते है चार्ज

आप इस छोटू फैन को आसनी से मोबाइल चार्जर से चार्ज कर सकते है। इसमें आपको 2200 mAh की बैटरी मिलती है। इसे आप कही भी आसानी से लेजा सकते है।

इस छोटे से फैन की कीमत

Havells MINI YO को आप आसानी से ऑनलाइन प्लेटफार्म से 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, इसके वाइट कलर वेरिएंट की कीमत 1,399 रुपये है. इसमें चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया जाता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed