तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस के लिए खुशखबरी, फिर होंगी दयाबेन की वापसी, प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस के लिए खुशखबरी, फिर होंगी दयाबेन की वापसी, प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हम यहां लाफ्टर क्वीन उर्फ दयाबेन की बात करने जा रहे हैं। जैसा की दर्शक जानते ही हैं कि लंबे समय से टीवी पर दिखाया जाने वाला लाफ्टर का डॉज और TRP की रेस में सबसे आगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस आज भी दीवाने हैं। दर्शक आज भी इस शो को बड़े चाव से देखते हैं। लेकिन फैंस इस फन लविंग जोड़ी दया बेन और जेठालाल को भी एक साथ देखने के लिए कब से तरस रहे हैं। इस शो के सभी कैरेक्टर की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है लेकिन सीरियल के सबसे लोकप्रिय और लोगो के दिल में एक अलग जगह बना चूका ये फैमिली लाफ्टर ड्रामा में फैंस अगर सबसे ज्यादा किसी को मिस कर रहे हैं तो वो हैं ‘दयाबेन जिनका नाम इस शो को बुलंदियों तक ले जाने के लिए शायद सबसे पहले याद किया जाता हैं।
यह भी पढ़िए – Sarso Tel Price : बढ़ती महंगाई में मिली राहत भरी खबर सरसो के तेल में आई कमी, देखे क्या नए रेट
‘जेठालाल’ की पत्नी ‘दयाबेन’ का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) ने बखूबी निभाया और हालांकि उन्हें शो छोड़े हुए कई वर्ष भी हो गए हैं, लेकिन दिशा उर्फ़ दयाबेन के फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं और हमेशा इस प्रकार की इच्छाएं व्यक्त करते हैं कि उनकी प्यारी और मासूम दयाबेन इस फैमिली शो में वापसी कर दें। इस पॉपुलर शो की आन बान शान दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक बार फिर से लौट रही हैं, क्या एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर के दरमियान सभी मसले सुलझ गए हैं? इन सभी प्रश्नों का जवाब हाल ही में शो कर प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने दिए हैं…
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah में लौट रही दयाबेन की वापसी

टीवी के बेहद लोकप्रिय और मनोरंजक फैमिली ड्रामा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अभी हाल ही में अपने फेमस सीरियल की फेवरेट कैरेक्टर ‘दयाबेन’ को लेकर फैंस के कई प्रश्नों का रिप्लाई किया हैं। असित मोदी ने कहा कि दयाबेन उर्फ दिशा वकानी इस शो में वापस आ जाएं, ये केवल दर्शक ही नहीं अपितु मेरी भी ख्वाहिश है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है क्योंकि दिशा अपने दो बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताना चाहती हैं। प्रोड्यूसर का कहना है कि ऐसे में वो उन पर दबाव नहीं बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़िए – बड़ी ख़बर इन बहनों को नहीं मिलेगा Ladli Behna Yojana का लाभ, जानिए क्या है पूरी वजह
प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर असित मोदी ने मीडिया रिपोर्ट्स से हुई बातचीत के दौरान यह भी बताया है कि वो एक नई ‘दयाबेन’ की खोज कर रहे हैं और उन्हें दिशा को रिप्लेस करने का भय नहीं है। असित मोदी कह रहे हैं कि इस किरदार को रिप्लेस करना सरल नहीं है और इसलिए उन्हें इतना ज्यादा वक्त लग रहा है। साथ ही वो कहते हैं कि जो भी दिशा की जगह ले, वो परफेक्ट हो और फैंस को पुरानी दयाबेन की कमी जरा भी न सताएं। असित मोदी को ऐसी आशा है कि उन्हें शो के लिए नई ‘दया’ जल्द ही मिल जाएगी।