Tata Harrier की बादशाहत खत्म करने आ रही है KIA Seltos Facelift 2023, डैशिंग लुक और फीचर्स से मार्केट में करेंगी राज

Tata Harrier की बादशाहत खत्म करने आ रही है KIA Seltos Facelift 2023, डैशिंग लुक और फीचर्स से मार्केट में करेंगी राज। दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने इंडियन मार्केट में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस के रूप में ग्राहकों को बेहतरीन विकल्प दिया है, लेकिन समय के साथ इसकी बिक्री घट रही है। सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग हुंडई क्रेटा तो थी ही, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा आने के बाद सेल्टॉस का मार्केट घट गया। ऐसे में अब किआ इंडिया अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी सेल्टॉस को अपडेट कर पेश करने वाली है।
KIA Seltos Facelift 2023 इंजन

KIA Seltos Facelift 2023 में आपको नया दमदार इंजन देखने मिलेंगा। इसके मौजूदा मॉडल में उपलब्ध 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115hp/144Nm) और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (116hp/250Nm) के साथ 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के बजाय अब नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. नया टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6-स्पीड iMT के साथ आ सकता है.
यह भी पढ़िए – गर्मी को कहे टाटा बाय-बाय! बहुत ही कम कीमत में मिल रहा है चलता फिरता AC, घर पर लगाते ही मिलेगी शिमला जैसी ठंडी
KIA Seltos Facelift 2023 का इंटीरियर लुक

आपको नई KIA Seltos Facelift में कई बड़े बदलाव देखने मिलेंगे। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ, ADAS जैसा बड़ा अपडेट मिलेगा. इस सुरक्षा सिस्टम के साथ आने वाली यह भारत की पहली किआ कार होगी. इस मिड साइज एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, हिल-असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.
KIA Seltos Facelift 2023 होंगी सबसे अलग

KIA Seltos Facelift 2023 में नए डिज़ाइन का हेडलैंप, ग्रिल में ही लगा हुए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं. हालांकि इसके पिछले हिस्से में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसमें नए टेल-लैंप सेट मिलेंगे जो कि एलईडी लाइटबार से जोड़े गए हैं. मौजूदा मॉडल में टेललैंप को क्रोम स्ट्रिप से जोड़ा गया है.