Tata Safari: टाटा जल्द लांच करने जा रही है अपनी ये जबरदस्त Tata Safari Facelift, मिलेगी तगड़ी सेफ्टी और शानदार लुक

0

Tata Safari: Tata Motors जल्द ही अपनी दो पॉपुलर SUVs- Harrier और Safari को नए अवतार में लॉन्च करेगी। कंपनी इन दोनों कारों को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है ये दोनों गाड़ियां नए अपडेट के साथ 2023 की शुरुआत में एंट्री करेंगी।Tata Motors पिछले कुछ समय से नई Harrier और 2023 Safari की टेस्टिंग कर रही है। इस बीच नई सफारी फेसलिफ्ट के बारे में कुछ खास डिटेल्स सामने आई हैं।

ये भी पढ़िए –Kheti News : अब घर बैठे खेती कर करे लाखों की कमाई नहीं होगी मिट्टी की भी जरूरत देखिये

2023 Tata Safari Facelift का डिजाइन(2023 Tata Safari Facelift Design )

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 Tata Safari Facelift के थोड़े बेहतर डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। इसमें ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव फ्रंट फेसिया में किए जाएंगे। वहीं इस कार में सिल्वर फिनिश होल के साथ नया ग्रिल और शार्प LED DRL के साथ अधिक सर्कुलर हेडलैंप मिल सकते हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स कुछ नई कलर स्कीम्स की पेशकश भी कर सकती है।

Tata Safari: टाटा जल्द लांच करने जा रही है अपनी ये जबरदस्त Tata Safari Facelift, मिलेगी तगड़ी सेफ्टी और शानदार लुक

2023 Tata Safari Facelift की सेफ्टी(2023 Tata Safari Facelift Safety)

नई सफारी फेसलिफ्ट को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद यह ADAS फीचर्स वाली टाटा की पहली कार बन सकती है। इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम (CMS), ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS), लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा Upcoming SUV में 360 डिग्री कैमरा भी मिल सकता है। वहीं इसकी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मौजूदा मॉडल से बड़ी हो सकती है। यह वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी।

2023 Tata Safari Facelift के फीचर्स(2023 Tata Safari Facelift Features)

मौजूदा समय में Tata Safari SUV मॉडल लाइनअप डार्क एडिशन, एडवेंचर एडिशन, काजीरंगा एडिशन, जेट एडिशन और गोल्ड एडिशन समेत कुल 36 वेरिएंट में आती है। इसमें मौजूद लेदरेट अपहोल्स्ट्री, iRA कनेक्टेड कार फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच TFT डिस्प्ले के साथ पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, चाइल्ड सीट एंकर और ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर फीचर्स को अपकमिंग मॉडल में भी पेश किया जाएगा।

2023 Tata Safari Facelift का इंजन(2023 Tata Safari Facelift Engine)

Tata Safari फिलहाल डीजल इंजन के साथ आती है। नई 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट में भी 2.0L डीजल इंजन मिलेगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क डिलीवर करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़िए –Old Note : 100 का यह पुराना नोट रातों रात बना देगा रोड पति से करोड़ पति, ऐसे बेचे सकते है नोट

ये भी पढ़िए –Yamaha Electric : Yamaha की आ रही है किलर लुक और दमदार रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिये कीमत और फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed