Tata की मज़बूत कार Tata Sumo आ रही है नए किलर अवतार में, दमदार इंजन से Bolero का होंगा खात्मा

Tata की मज़बूत कार Tata Sumo आ रही है नए किलर अवतार में, दमदार इंजन से Bolero का होंगा खात्मा। टाटा सूमो के बारे में भला कौन नहीं जानता . हमने बचपन से लेकर बड़े होने तक इस एसयूवी को ग्राहकों के दिलों पर राज करते देखा है. साल 1994 में लॉन्च हुई Tata Sumo को साल 2019 तक बेचा गया है. शुरुआत में इसे 10 सीटर लेआउट में सिर्फ मिलिट्री और ऑफ रोडिंग के उद्देश्य से लाया गया था. हालांकि बाद में बढ़ती डिमांड को देखते हुए आम लोगों के लिए भी Sumo की बिक्री की जाने लगी. अभी भी कई सरकारी अफसरों पर यह कार देखने को मिल जाती है. हाल ही में एक नई Tata Sumo का डिजिटल डिजाइन सामने आया है.
यह भी पढ़िए – घर के किसी कोने में बैठ कर देखे यह बोल्ड Webseries, पति के लिए पत्नी ने कर दी सारी हदे पार

नई Tata Sumo का नया पावर फुल इंजन
सूत्रों के अनुसार कार डीजल और पेट्रोल इंजन में लॉन्च की जा सकती है. साथ ही इसे हाईब्रिड अवतार देने की भी बात सामने आ रही है. डीजल इंजन के साथ कार 140 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी. वहीं इसका माइलेज भी कंपनी 20 प्लस ही रखने की कोशिश करेगी. हालांकि इंजन या डिजाइन को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़िए – जाने क्यों नहीं मिलती है Daru लीटर में, क्या माजरा है पौवा, अद्धा और खम्बे का

नई Tata Sumo के फीचर्स
बहुत से लोग इस गाड़ी का इन्तजार कर रहे है। इस एसयूवी में क्रूज कंट्रोल के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स भी आपको मिल सकता है। वहीं इसके सेफ्टी पर भी कंपनी द्वारा काफी ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में इसमें कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

नई Tata Sumo का नया लुक
जैसे ही इस गाड़ी की मार्केट में एंट्री होंगी तो यह बोलेरो जैसी गाड़ियों को टक्कर देंगी। इसका लुक बेहद ही आकर्षक देखने मिल सकता है। साथ ही इसमें आपको बहुत से नए बदलाव देखने मिलेंगा। इस एसयूवी के 6.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में लांच होने की संभावना जताई जा रही है। इसे कंपनी डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश करेगी। इस एसयूवी का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी इसे जल्द लांच कर सकती है।