Tata को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है Hyundai Creta Facelift, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर में बनायेंगी अपना दबदबा

Hyundai Creta Facelift

Tata को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है Hyundai Creta Facelift, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर में बनायेंगी अपना दबदबा। हुंडई क्रेटा का नया मॉडल बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है. कंपनी शानदार SUV कार की बुकिंग चालू कर दी है. साउथ कोरियन ऑटो कंपनी ने इंडोनेशिया और थाईलैंड की मार्केट में इसे पहले ही लॉन्च कर दिया है. वहीं, इंडिया जैसी मार्केट में क्रेटा फेसलिफ्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक क्रेटा को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बुक किया जा सकता है.

यह भी पढ़िए – गेहूँ के भाव में हुआ बदलाव, MSP से ज्यादा रेट में बिक रहा है गेहूँ , देखिये आज के गेहूँ के भाव

Tata को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है Hyundai Creta Facelift, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर में बनायेंगी अपना दबदबा

Hyundai Creta Facelift 2023 के फीचर्स

Hyundai Creta Facelift में 6 एयरबैग, ABS, ESC, ISOFIX, हिल असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग असिस्टेंस, टिल्ट और टेलीस्कॉपिक एडजस्ट स्टीयरिंग, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED DRLs जैसे फीचर्स के साथ दस्तक देगी. इसके अलावा 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा जो एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़िए – KTM ने युवाओ के लिए पेश की अपनी नई Adventure बाइक, दमदार इंजन से हिमालियन को देंगी कड़ी टक्कर

Hyundai Creta Facelift 2023 का दमदार इंजन

नई गाड़ी में आपको Hyundai Creta में समान 1.5L NA MPi पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 115 पीएस की पावर और 143.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। भारत-स्पेक क्रेटा को यह पावरट्रेन भी मिलता है। मलेशिया में क्रेटा को केवल एक आईवीटी यूनिट मिलती है।

Tata को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है Hyundai Creta Facelift, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर में बनायेंगी अपना दबदबा

Hyundai Creta Facelift 2023 में मिलेंगी दमदार सेफ्टी

Hyundai Creta Facelift के कैश टेस्ट में सामने से टक्कर के अलावा साइड से टक्कर का परिणाम भी ठीक-ठीक रहा. यहां ड्राइवर की छाती वाली जगह पर एक्सिडेंट के दौरान मामूली चोट आ सकती है. भारत में फिलहाल बिक रही क्रेटा का क्रैश टेस्ट ग्लोबल एनकैप ने किया था जिसमें ये 3-स्टार रेटिंग अपने नाम कर पाई थी. 2023 के मध्य तक नई ह्यून्दे क्रेटा भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है और अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कार ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड के साथ देश में पेश की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed