Tata Nexon की दबंगगिरि खत्म कर देंगी Renault की यह नई SUV, फीचर्स और नए दमदार इंजन के साथ मार्केट में करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री

Tata Nexon की दबंगगिरि खत्म कर देंगी Renault की यह नई SUV, फीचर्स और नए दमदार इंजन के साथ मार्केट में करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री। भारतीय SUV बाजार में रेनॉल्ट और निसान जैसी कंपनियां आने वाले दिनों में और भी नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हाल ही में रेनॉल्ट Arkana SUV की टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक देखने को मिली थी। इसके बाद से ही लोगों में काफी उत्सुकता है कि Renault Duster की जगह मानी जाने वाली यह मिडसाइज SUV जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है।

यह भी पढ़िए – VIVO का हुलिया बिगाड़ने iQOO जल्द पेश करेंगा न्यू लुक स्मार्टफोन, चकाचक कैमरा क़्वालिटी के साथ करेगा जबरदस्त एंट्री
Renault Arkana SUV का शक्तिशाली इंजन
Renault अपनी इस नई गाड़ी को दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। ग्लोबल मॉडल की तरह ही 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। इसे 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह बहुत ही शानदार कार हो सकती है।

यह भी पढ़िए – Creta की बत्ती बुझाने आ रही है Honda Elevate, देखने मिलेंगे दमदार फीचर्स और किलर लुक
Renault Arkana SUV में मिलेंगे एक से बढ़कर एक नए फीचर्स
लुक और फीचर्स की बात करें तो अर्काना के फ्रंट में डीआरएल के साथ ही स्टाइलिश टेललैंप दिए गए हैं. इस गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. रेनो अर्काना में ऑल ब्लैक इंटीरियर होगा.

Tata Nexon की दबंगगिरि खत्म कर देंगी Renault की यह नई SUV, फीचर्स और नए दमदार इंजन के साथ मार्केट में करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री
Renault Arkana SUV की कीमत

यह कार भी पहले से मौजूद कंपनी की डस्टर की तरह ही दमदार होगी और ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीमियम लुक वाली यह कार करीब 10 लाख रुपये कीमत की रेंज में पेश की जा सकती है. फीचर्स दिए गए हैं. इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza और Tata Nexon जैसी गाड़ियों से होने वाला है।