Tata Punch को मिट्टी में मिला देगी Mahindra की दमदार छोटी SUV, जबरदस्त इंजन और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ करेगी लोगो के दिलो पर राज

Tata Punch को मिट्टी में मिला देगी Mahindra की दमदार छोटी SUV, जबरदस्त इंजन और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ करेगी लोगो के दिलो पर राज

Mahindra SUV: Mahindra अपनी बादशाहत कायम करने अपनी छोटी suv जल्द कर सकती है लांच तमिलनाडु के कांचीपुरम में हाल ही में, नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक टेस्टिंग म्यूल को देखा गया. हालांकि इसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह एक नई माइक्रो एसयूवी होगी. कंपनी इसे KUV100 मिनी SUV के रिप्लेसमेंट के रूप में ला सकती है,  जिसे अप्रैल 2023 में बंद कर दिया गया था. कुछ अफवाहों के मुताबिक इस नई छोटी एसयूवी का नाम महिंद्रा XUV100 हो सकता है.

ये भी पढ़िए –रतन टाटा की सुपर क़्वीन Tata Nano आ रही है नए किलर अवतार में, Alto को मार्केट से भागना पड़ेंगा उल्टे पैर

Mahindra SUV100 का मुकाबला पंच से होगा

मार्केट में mahindra की ये दमदार suv टाटा पंच को टक्कर देते हुए आएगी नजर नई सब को महिंद्रा अपने प्रोडक्ट लाइनअप में XUV300 के नीचे रखेगी, इसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और जल्द आने वाली हुंडई एक्सटर से होगा. पंच फिलहाल सेगमेंट लीडर है और फ्रोंक्स को भी मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नई हुंडई एक्सटर 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होगी.

Mahindra SUV100 डिज़ाइन में भी है बेहद शानदार

नई माइक्रो एसयूवी का प्रोटोटाइप अपने शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है, क्योंकि में डमी हेडलैंप और टेललैंप हैं. इस मॉडल के कुछ डिज़ाइन बिट्स कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से मिलते जुलते हो सकते हैं, पिछले साल यूके में एक इवेंट में प्रदर्शित किया गया था. प्रोटोटाइप में ब्रेक लाइट के साथ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ एक बड़ा रियर बम्पर, टेलगेट की चौड़ाई में मोटी क्लैडिंग और पीछे की विंडशील्ड पर “E20 फ्यूल” मॉनीकर है.

ये भी पढ़िए –नेशनल क्रश रश्मिका छोटे टाइट कपड़े में हो गई Oops मोमेंट का शिकार, तस्वीरें हो रही है तेजी से वायरल

Mahindra SUV100 पावरट्रेन

अभी इस एसयूवी के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इस नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जबकि इसके हाई ट्रिम्स में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ लैस किया जा सकता है.

Mahindra SUV100 कब होगी लांच

यदि बात करे Mahindra SUV100 लांच की तो कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है ये suv 2024 तक सड़को पर नजर आ सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed