Tata Tiago EV लोगों को आ रही है खूब पसंद, हो रही है रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, Nexon EV को पीछे छोड़ बनी No. 1

0
tata tiago ev

Tata Tiago EV लोगों को आ रही है खूब पसंद, हो रही है रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, Nexon EV को पीछे छोड़ बनी No. 1 .Tata Nexon EV और Tata Tigor EV ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लोगों के मन में बसी हुई थी लेकिन अब Tata Tiago EV लोगों का दिल जीतती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि Tiago EV देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है।

यह भी पढ़िए – R15 की धज्जिया मचाने आ रही है Pulsar RS200 कंटाप लुक और ललनटाप फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएंगी भौकाल

Tata Tiago EV का दमदार पॉवर

इस गाड़ी में आपको दमदार रेंज देखने मिलती है। Tata Tiago EV दो लिथियम-आयन बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आती है – 19.2kWh और 24kWh। पहले वाले में 250 किमी की MIDC रेंज का दावा किया गया है। जबकि बाद वाला एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किमी की रेंज का दावा करता है। इलेक्ट्रिक हैचबैक में टाटा की जिपट्रॉन हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर है जिसमें एक पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रॉनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। मोटर बड़ी 24kWh बैटरी के साथ 74 bhp का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। और छोटी 19.2kWh बैटरी के साथ 61 bhp का अधिकतम पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

यह भी पढ़िए – किसान भाई एलोवेरा की खेती कर कमा सकते लाखो रूपये, जाने कैसे

Tata Tiago EV में मिलने वाले फीचर्स

आज के समय में यह कार लोगो के दिलों में बस गयी है। इसमें आपको लाजवाब फीचर्स देखने मिलते है। इस कार में आपको 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, Android Auto और Apple Carplay, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलाइट्स, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, और 8-स्पीकर वाला हार्मन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

Tata Tiago EV की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

साल 2023 के पहले तीन महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों (21,109 यूनिट्स) और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड EVs (22,389 यूनिट्स) की संयुक्त बिक्री Q4, 2022 की 30,319 यूनिट्स के मुकाबले 43,498 यूनिट्स रही. अधिक दिलचस्प बात यह है कि Tata Tiago EV ने Nexon EV को बड़े अंतर से पछाड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed