Thar की बादशाहत ख़त्म करने नए अवतार में आ रही है Maruti Suzuki Jimny, कीमत है सिर्फ इतनी !

Jimny

Thar की बादशाहत ख़त्म करने नए अवतार में आ रही है Maruti Suzuki Jimny, कीमत है सिर्फ इतनी ! भारत में मोस्ट अवेटेड SUVs में से एक है। जिम्नी के 5-डोर संस्करण को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। जिसके साथ ही कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग को भी लेना शुरू कर दिया था। मगर आधिकारिक लॉन्च से पहले, मारुति जिम्नी की कीमत एक डीलर चालान के माध्यम से ऑनलाइन लीक हो गई हैं। नीचे दी गई टेबल में जिम्नी की वेरिएंट-वाइज़ कीमतों की उम्मीद की जा सकती है।

यह भी पढ़िए – किसान भाइयो को अब जैविक खेती करने पर मिल रहे प्रति एकड़ इतनी प्रोत्साहन राशि, इस टोलफ्री नंबर से ले पूरी जानकारी

Thar की बादशाहत ख़त्म करने नए अवतार में आ रही है Maruti Suzuki Jimny, कीमत है सिर्फ इतनी !

Maruti Suzuki Jimny 2023 में मिलेंगा दमदार इंजन

इस गाड़ी में आपको दमदार इंजन देखने मिलेंगा। Maruti Suzuki Jimny में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि idle start/stop फंक्शन के साथ है। इस ऑफ-रोड एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसका इंजन 104.8 पीएस और 134.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिम्नी को सुजुकी की AllGrip Pro 4X4 टेक्नॉलजी के साथ पेश किया गया है। माना जा रहा है कि माइलेज के मामले में मारुति जिम्नी बाकी ऑफ-रोड एसयूवी से बेहतर होगी।

यह भी पढ़िए – Tata Nexon की हेकड़ी निकालने मार्केट में आ गई है Maruti Fronx, कीमत है सिर्फ इतनी, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स

Maruti Suzuki Jimny 2023 के फीचर्स

नए दमदार फीचर्स के साथ करेंगी एंट्री। Maruti Suzuki Jimny 5-डोर SUV में Android Auto और Apple CarPlay, Arkamys स्पीकर आदि के साथ 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सुरक्षा उपकरणों में छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESP, हिल शामिल होंगे। होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर के अलावा कई फीचर्स दिए जाएंगे।

Thar की बादशाहत ख़त्म करने नए अवतार में आ रही है Maruti Suzuki Jimny, कीमत है सिर्फ इतनी !

Maruti Suzuki Jimny 2023 की कीमत

जैसा की आपको बता दे की डीलर इनवॉइस का जो डॉक्युमेंट सामने आया है उसके मुताबिक, जिम्नी अल्टा ऑटोमैटिक 4WD वैरिएंटएं का बेस प्राइस 9,41,866 रुपए है। इस कीमत पर 14% CGST, 14% SGST और 17% सेस लगाया गया। ऐसे में इस की एक्स-शोरूम प्राइस 13,65,705 रुपए हो जाती है। इस कीमत के बाद डीलर का मार्जन करीब 30 हजार या 50 हजार रुपए होगा। जिसके बाद इसकी फाइनल एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए के करीब हो सकती है। वहीं, जिम्नी के अन्य वैरिएंटएं की एक्स-शोरूम कीमत की डिलेट भी बताई गई है। इसमें Zeta MT की कीमत 9.99 लाख रुपए, Zeta AT की कीमत 11.59 लाख रुपए, Alpha MT की कीमत 12.29 लाख रुपए और Alpha AT की कीमत 13.99 लाख रुपए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed