Toyota Fortuner की दाल गलाने आ रही है नई Hyundai Santa Fe, दमदार इंजन और किलर लुक में मार्केट में पेश करेंगी अपनी वजनदारी

Toyota Fortuner की दाल गलाने आ रही है नई Hyundai Santa Fe, दमदार इंजन और किलर लुक में मार्केट में पेश करेंगी अपनी वजनदारी। हुंडई ने अपनी नई पीढ़ी की Hyundai Santa Fe से पर्दा हटा दिया है, जैसा उम्मीद की जा रही थी. यह पुराने मॉडल के मुकाबले एक जबरदस्त बदलाव है. पांच साल बाद इस प्रीमियम एसयूवी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जिसमें हुंडई ने इसके डिजाइन गंभीरता से विचार किया है. जिसके चलते इसे काफी जबरदस्त डिजाइन दी गयी है.Hyundai Santa Fe 2023 के बॉडी पैनल में चौकोर लाइन साफ नजर आ रहीं हैं. इस गाड़ी में आपको दमदार इंजन देखने मिलने वाला है।

यह भी पढ़िए – गिर गाय का पालन बना सकता है मालामाल, कम समय में बना सकती है लखपति, बहुत खास है यह गाय
Hyundai Santa Fe में मिलने वाला दमदार इंजन
Hyundai ने अभी तक नई पीढ़ी की Santa Fe के दमदार इंजन की जानकारी नहीं दी है। इस एसयूवी को मौजूदा पीढ़ी की Santa Fe के समान 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है। कंपनी बाजार के हिसाब से इस आने वाली एसयूवी का हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट पेश कर सकती है। इस गाड़ी की एंट्री से बहुत सी गाड़ियों के लिए आफत बन सकती है।

Hyundai Santa Fe का इंटीरियर लुक
इस गाड़ी का लुक काफी शानदार दिया गया है। Hyundai Santa Fe का इंटीरियर काफी लग्जरी टच के साथ सॉफ्ट-टच मैटेरियल से तैयार किया गया है. इसमें कई स्क्रीन के साथ स्क्वैरिश थीम देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एडीएएस, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बड़ा टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

यह भी पढ़िए – मार्केट में गर्दा मचाने आ गई है KIA Seltos Facelift, दमदार फीचर्स देख कतरा गई Maruti Grand Vitara
Toyota Fortuner की दाल गलाने आ रही है नई Hyundai Santa Fe, दमदार इंजन और किलर लुक में मार्केट में पेश करेंगी अपनी वजनदारी
Hyundai Santa Fe की कीमत

हुंडई की इस नई प्रीमियम कार की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस कार की कीमत 18 लाख के आस पास हो सकती है। थ्री रो लेआउट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से हो सकता है. इस गाड़ी में कई फीचर्स दिए गए है।