Tulsi : तुलसी का पौधा कर सकता है आपकी धन की कमी को दूर बस करना होगा यह आसान सा उपाय

0

Tulsi : भारतीय तुलसी के पौधे को अपने घर आँगन में विशेष रूप से रखते है यह बहुत ही लाभकारी होता है। हिंदू धर्म-शास्‍त्रों में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है. कई देवी-देवताओं की पूजा तुलसी के पत्‍तों के बिना अधूरी है. वहीं तुलसी के उपाय मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की अपार कृपा पाने का बहुत अच्‍छा जरिया हैं. इसी तरह तुलसी की मंजरी भी बेहद महत्‍वपूर्ण है. तुलसी की मंजरी के उपाय धन की समस्‍या को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं. साथ ही घर में धन आने के नए रास्‍ते बनाते हैं. 

यह भी पढ़िए – PM kishan – PM किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया है आपके खाते में तो कर ले यह काम झट से आ जायेगा पैसा

तुलसी का पौधा होता है लाभकारी बस करे यह उपाय (Tulsi plant is beneficial, just do this remedy)

1- हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित करें. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होंगी और घर में खूब धन आएगा. 

2- भगवान विष्‍णु को तुलसी बेहद प्रिय है. मान्‍यता है कि भगवान विष्‍णु को मंजरी अर्पित करने से मोक्ष मिलता है. वहीं तुलसी की मंजरी यदि भगवान शिव को अपिर्त करें तो सालों पुराना फंसा हुआ पैसा भी मिल जाता है. आय बढ़ती है और आर्थिक समस्‍याएं दूर होती हैं. हालांकि शिव जी को तुलसी अर्पित करना वर्जित है. 

3- धन प्राप्ति के लिए और अपनी तिजोरी को हमेशा धन से भरा हुआ रखने के लिए लाल रंग के कपड़े में मंजरी लपेटकर धन स्‍थान पर रख लें. हमेशा घर में बरकत रहेगी और परिवार के सदस्‍यों की खूब तरक्‍की होगी. 

4- यदि बेवजह खर्च होता हो तो गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर उस जल को पूरे घर में छिड़कें, लेकिन इस दौरान ध्‍यान रखें कि मंजरी के दाने पैरों के नीचे न आएं. इससे घर की नकारात्‍मकता दूर होगी और धन हानि बंद होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed