तुरुप का इक्का निकली ये तूफानी सस्ती बाइक सबकी बजा दी बैंड बनी स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी करने वालों की पहली पसंद

तुरुप का इक्का निकली ये तूफानी सस्ती बाइक सबकी बजा दी बैंड बनी स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी करने वालों की पहली पसंद

BIKE-तुरुप का इक्का निकली ये सस्ती बाइक सबकी बजा दी बैंड बनी स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी करने वालों की पहली पसंदभारतीय टू-व्हीलर निर्माता टीवीएस ने 2021 में 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखते हुए स्पोर्ट्स बाइक रेडर को लॉन्च किया. टीवीएस के लिए यह फैसला तुरुप का इक्का साबित हुआ. कुछ ही महीनों में बाइक इंडिया की टॉप 5 मोटर साइकिलों में से एक बन गई. पिछले महीने टीवीएस ने रेडर की कुल 31,002 यूनिट सेल की हैं. यह पिछले साल इसी महीने बेची गई बिक्री के लिहाज से 155 प्रतिशत ज्यादा है. कुल मिलाकर सस्ती बाइक को खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए-डाकघर खाताधारकों को मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी हर महीने मिलेंगे इतने पैसे करना होंगे यह काम

तुरुप का इक्का निकली ये तूफानी सस्ती बाइक सबकी बजा दी बैंड बनी स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी करने वालों की पहली पसंद

कीमत भी बस इतनी सी ही

टीवीएस रेडर 125 भारत में 1,01,510 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध बाइक है. यह 3 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन में आती है.  टॉप वेरिएंट की कीमत 1,20,790 रुपये से शुरू होती है. टीवीएस रेडर 125 में 124.8cc का BS6 इंजन लगा हुआ है, जो 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टार्क विकसित करता है. फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ टीवीएस रेडर 125 के दोनों पहियों में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इस रेडर 125 बाइक का वजन 123 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है.

तुरुप का इक्का निकली ये तूफानी सस्ती बाइक सबकी बजा दी बैंड बनी स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी करने वालों की पहली पसंद

ये भी पढ़िए-ये नस्ल की गाय गरीब किसान को बना देंगी लखपति एक टाइम में 50 से 60 लीटर देती है दुध,जानिए कौन सी नस्ल है ये

डिज़ाइन देखते ही हो जाएंगे हैरान

टीवीएस रेजर काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आती है. इसमें एलईडी हेडलाइट के लिए एक आधुनिक डिजाइन, बॉडी कलर्ड हेडलाइट काउल, बॉडी कलर्ड फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-स्टाइल सैडल, एल्युमिनियम ग्रैब रेल और एक इंजन काउल देखने को मिल जाता है. यह 125cc स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फायर येलो का विकल्प है.

फीचर्स भी लाजवाब

बाइक के फीचर्स इसे सबसे अलग बनाते हैं. इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलाइट, एक एलईडी टेललाइट, पांच इंच का डिजिटल डिस्प्ले, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, 2 राइडिंग मोड, सेगमेंट फर्स्ट अंडर सीट स्टोरेज, कलर टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ सिस्टम और वॉयस असिस्ट फंक्शन भी देखने को मिल जाता है. टीवीएस बाइक में स्मार्ट एक्स कनेक्ट सिस्टम भी काम करता है. कनेक्टेड वेरिएंट में नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे एक्स्ट्रा फंक्शन मिलते हैं. एक यूएसबी चार्जर भी उपलब्ध है.

तुरुप का इक्का निकली ये तूफानी सस्ती बाइक सबकी बजा दी बैंड बनी स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी करने वालों की पहली पसंद

ये भी पढ़िए-Maruti Suzuki की 6 एयरबैग वाली कंटाप लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है ये कातिलाना कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed