TVS को करारा जवाब देने आ गया है Honda का नया स्कूटर, दमदार इंजन के साथ मार्केट में की लाजवाब एंट्री

TVS को करारा जवाब देने आ गया है Honda का नया स्कूटर, दमदार इंजन के साथ मार्केट में की लाजवाब एंट्री। मार्केट में आज कई दमदार स्कूटर है। Honda ने अपने नए स्कूटर PCX 160 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही इसमें कई फीचर्स दिए गए है। मार्केट का बदलता रुख देखते हुए तमाम कंपनियां अपने स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। जिसके चलते आज बाजार में बाइक की तरह ही स्कूटर की भी एक बड़ी रेंज हमें देखने को मिलती है।

Honda PCX 160 में मिलते है शानदार फीचर्स
Honda के इस स्कूटर में कंपनी ने शानदार नए फीचर्स दिए गए है। Honda के इस टू व्हीलर में स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडीकेट्र, सीट लॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि डुअल रियर सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, 14 इंच फ्रंट व्हील्स, रियर डिस्क ब्रेक और 13 इंच के फ्रंट व्हील्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में खलबली मचाने जल्द आ रही है न्यू Yamaha RX100, चकाचक लुक और पावरफुल इंजन के साथ बनेगी युवाओ की पहली पसंद
Honda PCX 160 में मिलता है शक्तिशाली इंजन
इसमे 160cc का दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो सड़क पर 16 bhp की पावर और 14 Nm की पीक टॉर्क देती है। यह एक CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो एक डबल-क्रैडल फ्रेम में स्थित है। होंडा का 2023 PCX 160 स्कूटर दो ट्रिम ऑप्शन्स उपलब्ध है, एक वेरिएंट आपको कॉम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ तो वहीं एक वेरिएंट आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS के साथ मिल जाएगा।

Honda PCX 160 की कीमत
भारत में भी बहुत जल्द ही नए स्कूटर की एंट्री होने वाली है। इंडोनेशिया में भारतीय रुपये के अनुसार यह 1.81 लाख में मिल रहा है। अभी कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने की डेट और कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह जून 2024 तक लॉन्च होगा।