Twitter : ट्विटर में ब्लू टिक वालों को देना पड़ेगा चार्ज देखिये भारतीयों को कितना देना होगा चार्ज

Twitter : भारत में भी रोल आउट होना शुरू हो गया है। इस सब्सक्रिप्शन फीचर को पहले अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए रोल आउट किया गया है। इन देशों में ट्विटर ब्लू टिक वेरिफाइड यूजर्स को हर महीने 7.99 डॉलर (8 डॉलर) देने होंगे। वहीं, भारत में भी कुछ वेरिफाइड यूजर्स को यह सब्सक्रिप्शन फीचर मिलने लगा है। इसके लिए iOS App Store पर 719 रुपये का चार्ज दिखने लगा है।
बता दे की एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज की घोषणा की थी। पहले मस्क इसके लिए हर महीने 19 डॉलर चार्ज करने की योजना बना रहे थे। हालांकि, बाद में यूजर्स की निगेटिव प्रतिक्रियाएं आने के बाद 8 डॉलर चार्ज की घोषणा की गई।
यह भी पढ़िए – PM kishan – PM किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया है आपके खाते में तो कर ले यह काम झट से आ जायेगा पैसा
क्या थी योजना?
नए ब्लू प्लान के लिए मूल योजना यह थी कि जो उपयोगकर्ता पहले से वेरिफाइड हैं उन्हें भी 90 दिनों के बाद अपने ब्लू बैज का भुगतान करना होगा वरना वह हटा दिया जाएगा। अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न यह भी हैं कि बड़े ब्रांड के विज्ञापनदाता जो पहले ही वेरिफाइड हो चुके हैं, उनके नाम के नीचे एक अतिरिक्त ‘ऑफीशियल’ लेबल होगा, जो इस सप्ताह ट्विटर ब्लू के पुन: लॉन्च होने पर होगा।
ट्विटर ने अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को 8 डॉलर के वेरिफिकेशन टैग के साथ रिलीज करने में देरी की थी। नए मालिक एलन मस्क शुरू में चाहते थे कि कर्मचारी 7 नवंबर तक वेरिफिकेशन के साथ ब्लू को रिलीज करें, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाया।
नई ट्विटर ब्लू सेवा कम विज्ञापनों, सर्च प्रायोरिटी, लंबे वीडियो पोस्ट करने की क्षमता और बलू बैज के साथ आती है। कोई भी अब एक वेरिफाइड चेकमार्क प्राप्त कर सकता है यदि वे हर महीने ब्लू के लिए भुगतान करते हैं, जिसने नकली लोगों से वास्तविक ट्विटर खातों को कैसे खोजा जाए, इस पर गंभीर चिंता जताई है।
ट्विटर ब्लू टिक में मिलेंगी ये नई सुविधाएं
इससे पहले एलन मस्क ने बताया था कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीन 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को और सुविधाएं दी जाएंगी.
- 1. ब्लू टिक वाले यूजर्स को रिप्लाई और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी. इस फीचर के जरिए स्पैम और बॉट अकाउंट को खत्म करने में आसानी होगी.
- 2. हर महीने 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की भी सुविधा दी जाएगी.
- 3. इन यूजर्स को उन पब्लिशर्स के कंटेंट के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करते हैं.