विद्या बालन की छोटी बहन है उनसे भी ज्यादा खूबसूरत, खूबसूरती की एक झलक देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

विद्या बालन की छोटी बहन है उनसे भी ज्यादा खूबसूरत, खूबसूरती की एक झलक देख आप भी हो जायेंगे दीवाने। विद्या ने बॉलीवुड को कई अच्छी फिल्मे दी है विद्या बालन ने 1985 में फिल्म हम पांच के साथ फ़िल्मी कैरियर शुरू किया था| यह गर्व की बात है की विद्या बालन को भारत सरकार ने 2014 में पद्म श्री पुरष्कार से सम्मानित किया था विद्या बालन ने अभी तक फिल्म कैरियर में सभी तरह के रोल को निभाया है. आज हम आपको उनकी बहन के बारे में बताने जा रहे है जो की साउथ की फिल्म में अपनी खूबसूरती से राज कर रही है।

यह भी पढ़िए – Oneplus के सामने अपना दम दिखाने आ रहा है Oppo का नया स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क़्वालिटी के आगे DSLR भी ठोकेंगा सलाम
इंटिमेट सीन से रहती है दूर
प्रियामणि ने अपने एक्टिंग से साउथ की फिल्मों में अच्छा नाम कमाया है। उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है। उसके बावजूद वह फिल्मों में इंटिमेट सीन शूट से काफी दूर रहती हैं। जब भी वह कोई कांट्रेक्ट साइन करती हैं तो पहले ही अपनी पॉलिसी बता देती हैं। वह अपने कांट्रेक्ट में नो किसिंग और नो क्लोज सीन के साथ नो इंटिमेट सीन पॉलिसी को सामने रखती हैं। वह इन सारी चीजों से काफी दूर रहती हैं. जिससे आज इनकी काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है।

यह भी पढ़िए – Yamaha RX100 अपने नए रापचिक लुक से करेगी Bullet और Jawa की छुट्टी, शानदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ कीमत सिर्फ इतनी
आपको बता दें कि विद्या बालन की बहन प्रियामणि उनकी सगी बहन नहीं है बल्कि वो इनकी कजिन बहन है। प्रियामणि ने विद्या की तरह कि साउथ में काफी नाम कमाया है। प्रियामणि के पिता का नाम वासुदेव मणि अय्यर और मां का नाम लता अय्यर है। प्रियामणि के पिता भी एक एक्टर हैं इसलिए उन्हें एक्टिंग विरासत में नहीं मिली। लेकिन, इसके बावजूद भी प्रिया ने अपनी प्रतिभा के दम पर कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम किया है।

बॉलीवुड में भी कर चुकी है काम
साउथ के अलावा प्रियामणि बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है। साल 2013 में आई रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में प्रियामणि ने ‘1234 Get on the Dance Floor’नाम के गाने में नजर आईं. इसमें वह शाहरुख खान के साथ आइटम सॉन्ग करती नजर आई थीं. ये गाना खूब हिट हुआ था। आने वाले समय में भी यह बॉलीवुड की नई फिल्मों में नजर आ सकती है।