Vivo Mobile : vivo का यह दमदार 5G स्मार्टफोन मार्केट में मचायेगा तबाही, तीन दिन तक नहीं करना पड़ेगा चार्ज

0

Vivo Mobile : vivo का यह दमदार 5G स्मार्टफोन मार्केट में मचायेगा तबाही, तीन दिन तक चलती है चार्जिग। Vivo अपनी स्मार्टफोन रेंज में नई सीरीज जोड़ने जा रहा है, जिसका नाम Vivo X90 है। कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। हालांकि, सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले डिवाइस की जानकारी नहीं मिली है। लीक्स की मानें तो वीवो एक्स 90 सीरीज के तहत Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+5G को पेश किया जा सकता है।

कब होंगा यह लांच (when will it launch)

कंपनी के अनुसार-, Vivo X90 सीरीज को चीन में 22 नवंबर के दिन पेश किया जाएगा। इसके टीजर को देखने से पता चलता है कि डिवाइस ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध होंगे। फोन्स के बैक-पैनल में गोल आकार में कैमरा मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ पता नहीं चला है। वहीं, कयास लगाएं जा रहे हैं कि अगामी स्मार्टफोन सीरीज को अगले महीने भारत में भी उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़िए – Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार बढ़ सकती है ठण्ड, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

Vivo X90 Pro+ 5G के संभावित फीचर्स (Possible features of Vivo X90 Pro+ 5G)
  • प्रोसेसर – कंपनी इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा सकती है।
  • डिस्प्ले – इस फोन में भी 6.78 इंच का Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के edges भी कर्व शेप में मिल सकते हैं। इसमें 2K resolution मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है।
  • कैमरा – विवो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दे सकती है। कंपनी इस सेटअप में 50 MP का मेन बैक कैमरा, 48 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 MP का तीसरा पोट्रेट कैमरा और 64 MP का चौथा पेरिस्कोप कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दे सकती है। इस फोन में 3.5x ज़ूम और 10x पर हाइब्रिड ज़ूम मिल सकता है। फोन के फ्रंट कैमरे की जानकारी अभी नहीं मिली है।
  • रैम – इस फोन में LPDDR5X RAM मिल सकती है।
  • ओएस – विवो इस फोन को Android 13 के साथ लांच कर सकती है।
  • बैटरी- इस फोन में 4,700 MAH की बैटरी लगी हो सकती है। कंपनी फोन में 80 W की वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50 W की वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दे सकती है।
  • नेटवर्क – यह फोन 5G के साथ आ सकता है।

Vivo X90 में मिलेंगे आपको यह फीचर्स (You will get these features in Vivo X90)

अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Vivo X90 में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। बेहतर फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट के साथ 120W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed