Power Saver : यह 500 रूपये का छोटा सा डिवाइस आपके बिजली के बिल को कर देंगा कम, पैसो की होंगी बचत

Power Saver : यह 500 रूपये का छोटा सा डिवाइस आपके बिजली के बिल को कर देंगा कम, पैसो की होंगी बचत। आजकल हर घर में फ्रीज ,टीवी ,मिक्सर ,AC ,कुलर और पंखे आदि बहुत से इलेक्ट्रानिक डिवाइस होते है। जिससे बहुत अधिक घर का बिजली का बिल आता है। इस बिजली के बिल को यह छोड़ा सा डिवाइस कम कर देगा।
यह भी पढ़िए – ये 5 Bold Webseries को भूलकर भी न देखे घर वालो के सामने, बोल्ड सीन्स से भरपूर है यह Webseries
कम कीमत में मिल रहा है यह डिवाइस
यह डिवाइस आपके लिए बहुत ही काम का है। Wellberg Power Saver New Updated Electricity Saving Device भी एक इलेक्ट्रिसिटी सेवर डिवाइस है जिसे आप 500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. काफी स्टाइलिश दिखने वाले इस डिवाइस को बेहद आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है; इससे बिजली का खर्चा तो कम होगा ही, साथ ही, तमाम इलेट्रॉनिक डिवाइसेज पर वोल्टेज फ्लक्चुएशन से होने वाले नुकसान को भी बचा सकता है. इस अच्छी क्वॉलिटी वाले डिवाइस को अमेजन पर 999 रुपये की जगह 499 रुपये में बेचा जा रहा है.
यह भी पढ़िए – Hero की नई Splender बाइक है बेहद ही शानदार, दमदार फीचर्स और माइलेज से Honda Shine को देंगी करारा जवाब
आसानी से कर सकते है इसको फिट
आप इसे अपने बिजली मीटर के पास में फिट करवा सकते हैं. इसे लगाने के लिए घर की री-वायरिंग की भी जरूरत नहीं होती और आप इसे मीटर के पास लगे किसी भी सॉकेट में आसानी से फिट करवा सकते हैं. दावा है कि एक बार यह डिवाइस लगने के बाद घर का बिजली बिल करीब 40-50 प्रतिशत तक कम आने लगता है.