Infrared Heating Lamp : यह छोटू बल्ब करेगा कड़कड़ाती ठंड को मिनटों में गायब, कमरा कर देगा गरमागरम, कीमत है सिर्फ 849

0
Infrared Heating Lamp

Infrared Heating Lamp : भारत में अब जोरों की ठंड पड़ रही है. इस सीजन में लोग जरूरत पडने पर ही बाहर निकलते हैं. घर में भी ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में लोग हीटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ज्यादा बिजली खपत होने के कारण हीटर का लगातार इस्तेमाल नहीं हो पाता है. ऐसे में इंफ्रारेड बल्ब आपके काम आ सकता है. जिसे सिर्फ रोशनी के लिए नहीं बल्की गर्माहट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़िए – सिर्फ 2.13 लाख में Toyota Innova Hycross को बना सकते हो अपना, स्टाइलिश लुक और फीचर्स बना देंगे इसका दीवाना

इंफ्रारेड लैम्प (infrared lamp)

इस बल्ब को इंफ्रारेड हीटिंग लैंप कहते हैं। चूंकि यह ज्यादा पॉपुलर नहीं, इस वजह से कम ही लोगों को इसकी जानकारी है। इसे PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp के नाम से जाना जाता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस बल्ब से ज्यादा रोशनी नहीं होती और यह हीट भी जनरेट कररता है, जिससे जहां इसे लगाया जाता है, उसके आसपास गर्माहट रहती है। यह सेरेमिक हीटिंग लैंप है जो नाइक्रोम वायर्स की मदद से गर्मी पैदा करता है।

यह भी पढ़िए – Train Accident : बड़ा हादसा राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे उतरे पटरी से, इन ट्रेन का मार्ग किया परिवर्तित

बेहद किफायती है यह लैंप (This lamp is very economical)

Philips 250W E27 230-250V इंफ्रारेड हीटिंग लैंप को लेकर आप सोच रहे होंगे कि यह काफी महंगा होगा लेकिन ऐसा नहीं है। यह बेहद ही किफायती है। वैसे तो इसकी कीमत है, 999 रुपए है, लेकिन अमेजन पर इस वक्त आप इसे 849 रुपए में ही खरीद सकते हैं। बल्ब 230W का है। इससे छोटी जगह को आसानी से हीट रखा जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed