यह फल आपको झड़ते बालों से दिलायेंगा राहत, बाल हो जायेंगे घन घोर देखिये

hair

यह फल आपको झड़ते बालों से दिलायेंगा राहत, बाल हो जायेंगे घन घोर देखिये। आज के समय में बाल झड़ने की बहुत ज्यादा समस्या सामने आ रही है हर कोई व्यक्ति अपने बालो का अच्छे से केयर करता है। अब आपको बाल झड़ने से छुटकारा मिल सकता है। सेब एक बहुत ही हेल्दी फल है जोकि एंटी-ऑक्सिडेंट, विटामिन, सॉल्यूबल फाइबर जैसे गुणों का भंडार होता है. इसलिए ये आपकी सेहत को ढेरों लाभ प्रदान करता है. लेकिन क्या जानते हैं कि सेब आपके बालों को भी बेहतरीन लाभ प्रदान करता है.

यह भी पढ़िए – Hero Splender को दिन में तारे दिखाने आ गयी है सस्ती बाइक Honda Shine, दमदार माइलेज से जीत लिया सबका दिल

एप्पल हेयर पैक बाल झड़ने से दिला सकता है राहत

अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लाये है एप्पल हेयर पैक . सेब आपके बालों के पीएच लेवल को बैलेंस में बनाए रखता है. एप्पल हेयर पैक के इस्तेमाल से आपके झड़ते बालों की समस्या दूर होती है. इतना ही नहीं इससे आपके बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है. आप इसे आसानी से घर पर बना सकते है।

यह भी पढ़िए – Ertiga को टक्कर देने के लिए आ गयी है खतरनाक लुक में KIA Carens, लग्जरी फीचर्स से मार्केट में मचाएंगी तांडव

यह फल आपको झड़ते बालों से दिलायेंगा राहत, बाल हो जायेंगे घन घोर देखिये

एप्पल हेयर पैक बनाने के लिए इन चीजों की होंगी आवश्यकता

  • सेब
  • एक अंडे की जर्दी
  • मेयोनेज़ 1 बड़ा चम्मच

इस तरह बनाए एप्पल हेयर पैक

  • एप्पल हेयर पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले सेब लें.
  • फिर आप सेब को छीलकर इसके बीजों को निकाल लें.
  • इसके बाद आप सेब को ब्लेंडर में डालें और अच्छे से ब्लेंड कर लें.
  • फिर आप सेब की प्यूरी में एक अंडे की जर्दी और 1 बड़ा चम्मच मेयोनेज़ डाल दें.
  • इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
  • अब आपका एप्पल हेयर पैक बनकर तैयार हो चुका है.

यह फल आपको झड़ते बालों से दिलायेंगा राहत, बाल हो जायेंगे घन घोर देखिये

एप्पल हेयर पैक का ऐसा करे अपने बालो पर इस्तमाल

  • एप्पल हेयर पैक को लेकर आप अपने बालों की जड़ों और टिप्स पर लगा लें.
  • फिर आप तैयार हेयर पैक को बालों में करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
  • इसके बाद आप माइल्ड शैंपू और कंडीशन की मदद से हेयर वॉश कर लें.

नोट :- यह दी गयी जानकारी सामान्य है इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed