Yamaha RX100 से दो दो हाथ करने नए अवतार में वापस आ रही है Honda CD100, ऑटोसेक्टर पर फिर करेंगी राज

Yamaha RX100 से दो दो हाथ करने नए अवतार में वापस आ रही है Honda CD100, ऑटोसेक्टर पर फिर करेंगी राज . एक समय में HONDA CD100 का अपना अलग ही जलवा था। इस गाड़ी में आपको दमदार इंजन और माइलेज भी बेहतर मिलता था। उस समय हीरो और हौंडा दोनों ने मिलकर इस बाइक को मार्केट में उतारा था। हालांकि समय के साथ CD100 को कंपनी ने बनाना बंद कर दिया और नए जमाने की डिमांड के अनुसार बाइक बनाने लगी। लेकिन एक बार फिर होंडा कंपनी CD100 एक बार फिर मार्केट में धूम मचाने नए अवतार में वापस आ रही है।
Yamaha RX100 से दो दो हाथ करने नए अवतार में वापस आ रही है Honda CD100, ऑटोसेक्टर पर फिर करेंगी राज

हौंडा ने पेश की है अपनी बाइक Honda CG125

आपको बता दे की हौंडा ने अपनी बाइक Honda CG125 को लांच किया है। इसका रूप Honda CD100 से मिलता जुलता है। फिलहाल इस बाइक को कंपनी ने अभी चीनी बाजार में उतारा है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो चीन में इसे 7,480 युआन के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 89,800 रुपये है।
Yamaha RX100 से दो दो हाथ करने नए अवतार में वापस आ रही है Honda CD100, ऑटोसेक्टर पर फिर करेंगी राज
Honda CD100 की मार्केट में एंट्री

आपको बता दे की कंपनी में इस बाइक की रीलॉन्च को लेकर कोई अधिकारीक पुष्टि नहीं की है। अगर इस बाइक की ऑटोसेक्टर में वापसी होती है तो आपको इसके रूप में बदलाव देखने मिलेंगा। इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक में बदलाव किया जायेंगा। इस बाइक में कई डिजिटल फीचर्स देखने मिलेंगे। उम्मीद है की इस बाइक को कंपनी बहुत जल्द लांच कर सकती है।