YouTube पे मजेदार वीडियो देखते समय क्या आप का भी पुरा डाटा हो जाता है खत्म, यदि हां तो अपनाये इस आसान ट्रिक को और देखे फ्री वीडियो

YouTube पे मजेदार वीडियो देखते समय क्या आप का भी पुरा डाटा हो जाता है खत्म, यदि हां तो अपनाये इस आसान ट्रिक को और देखे फ्री वीडियो । कई बार तो मजेदार वीडियो देखते-देखते हमारा पूरा डाटा भी खत्म हो जाता है। जिसके बाद Video देखने या किसी दूसरे काम को करने में हमें परेशानी होती है। खबर उन लोगों के लिए है जो ज्यादातर Video YouTube के जरिए देखते हैं। अगर आप एक ही Video बार-बार इंटरनेट से देखते हैं तो इसका एक अच्छा विकल्प ये है कि उसे डाउनलोड कर लें।
यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में भूचाल लाने आ रही है नए अवतार में RX100 जैसी लुक वाली Honda CD100, दमदार माइलेज और फीचर्स में है No. 1
हालांकि YouTube से Video को फोन में डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यहां पर एक ऐसा तरीका बताया जा रहा है जिसके इस्तेमाल से आपका Internet खूब बचेगा।
देखिए ये आसान ट्रिक्स
अगर आप Video देखने के लिए iOS या एंड्रॉयड फोन (iOS or Android phone) का इस्तेमाल करते हैं तो यह तरीका आपका Internet काफी बचाएगा। Video डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube App पर जाना होगा।इसके बाद अपना पसंदीदा Video सर्च करना होगा। आपको बता दें कि हर Video पर डाउनलोड ऑप्शन Option) नहीं मिलेगा लेकिन जिन Video पर ये आप्शन मौजूद है, उसके लिए Video के किनारे पर बने मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
मात्र एक क्लीक में होंगे आपका काम
मेन्यू बटन 3 डॉट्स (Menu Button 3 Dots) की तरह नजर आता है। यहां क्लिक करने के बाद आपको Download का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप अपने रेजोल्यूशन (Resolution) के हिसाब से Video डाउनलोड कर सकते हैं। Video डाउनलोड करने के दौरान आपका Internet कनेक्शन अच्छा होना चाहिए। एक बार जब Video Download हो जाएगा तब उसे देखने के लिए आपको इंटरनेट एक्सेस की जरूरत नहीं पड़ेगी।