7 सीटर गाड़ियों की खटिया खड़ी करने आ रही है Maruti EECO, नए फीचर्स और दमदार माइलेज से मार्केट में करेंगी राज

मारुति सुजुकी देश की जानी-मानी कंपनी है और इसकी जबरदस्त कारें भारतीय बाजार में मौजूद हैं। वहीं मौजूदा समय में Maruti Suzuki की MPV मारुती ईको काफी लोकप्रिय हो रही है। बिक्री के मामले में साल 2023 की शुरुआत में रिकॉर्ड बना दिया है। देखा जाए तो मारुती सुजुकी अपने मौजूदा मॉडल को अपडेट करके पेश कर रही है। ऐसे ही मारुती ने अपनी सस्ती कार Eeco को नए अवतार में लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।
यह भी पड़िये – ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने आ रही Mahindra की Luxury Scorpio, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से उड़ाएगी TATA की नींद
7 सीटर गाड़ियों की खटिया खड़ी करने आ रही है Maruti EECO, नए फीचर्स और दमदार माइलेज से मार्केट में करेंगी राज
New Maruti EECO के लाजवाब फीचर्स
कंपनी ने इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), नया स्टीयरिंग व्हील, एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें नई बैटरी सेवर फंक्सन के साथ में ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम औऱ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, केबिन एयर फिल्टर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट जैसे नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
New Maruti EECO में कलर और इंजन
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिल सकता है। जो कि इंजन 80.76 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो थोड़ा बढ़कर ही मिलेगा। बता दें पेट्रोल पर मारुति ईको 20.20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं S-CNG वेरियंट में 29 फीसदी अधिक माइलेज मिलता है। कंपनी ने मारुति ईको को 5 कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया है, जिसमें मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक, व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर में देखने को मिलेंगे।
7 सीटर गाड़ियों की खटिया खड़ी करने आ रही है Maruti EECO, नए फीचर्स और दमदार माइलेज से मार्केट में करेंगी राज
New Maruti EECO की कीमत
नई मारुति इको की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये हो सकती है.