Hero Splender के छक्के छुड़ाने के लिए TVS ने पेश की अपनी TVS Metro Plus 110, कम कीमत में मिलेगा दमदार इंजन और फीचर्स

0
TVS Metro Plus 110

TVS Metro Plus 110

Hero Splender के छक्के छुड़ाने के लिए TVS ने पेश की अपनी TVS Metro Plus 110, कम कीमत में मिलेगा दमदार इंजन और फीचर्स। TVS Motor ने अपनी नई किफायती बाइक Metro Plus 110 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. इस नई बाइक को कंपनी ने कई नए अपडेट दिए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नई Metro Plus 110 को कंपनी ने बांग्लादेश के बाजार में उतारा है.

यह भी पढ़िए – किसानों के पीले सोने सोयाबीन के भाव में आया उछाल, नए भाव जान सुन किसान हो गए खुश

Hero Splender के छक्के छुड़ाने के लिए TVS ने पेश की अपनी TVS Metro Plus 110, कम कीमत में मिलेगा दमदार इंजन और फीचर्स

TVS Metro Plus 110 का इंजन

TVS Metro Plus 110 में 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7,500 RPM पर 8.29 bhp पावर और 5,000 RPM पर 8.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा गया है. ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल को रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क या ड्रम यूनिट का ऑप्शन दिया गया है.

यह भी पढ़िए – Mahindra Bolero के नाक में दम करने आ रही है नए अवतार में Maruti Eeco, दमदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स से मार्केट पर करेंगी राज

TVS Metro Plus 110 को इस जगह किया है लांच

आपको बता दे की इस गाड़ी को कम्पनी में अभी बांग्लादेश में लांच किया है। टीवीएस मोटर कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल नायक ने कहा, “हम बांग्लादेश में नई टीवीएस मेट्रो प्लस लॉन्च करने पर बहुत खुश हैं. बांग्लादेश टीवीएस के लिए प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक है. इस मोटरसाइकिल के लॉन्च और बांग्लादेश में हमारे विशाल सर्विस नेटवर्क के साथ मुझे विश्वास है कि हम ग्राहकों की संतुष्टि में एक नया मानदंड स्थापित करेंगे.”

Hero Splender के छक्के छुड़ाने के लिए TVS ने पेश की अपनी TVS Metro Plus 110, कम कीमत में मिलेगा दमदार इंजन और फीचर्स

TVS Metro Plus 110 के फीचर्स

इस गाड़ी में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलेंगे। इसमें मिलने वाला नया एलईडी हेडलैम्प्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नए ड्यूल-टोन कलर और सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी मुख्य आकर्षण हैं। एलईडी हेडलैम्प्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नए डुअल-टोन कलर्स, सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग, एल्युमीनियम ग्रैब रेल, क्रोम मफलर गार्ड और एक स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा इसमें बहुत कुछ नहीं जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed