ऑटोमोबाइल की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही है Maruti की जब्बर लुक वाली कार,धासु इंजन के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

0

ऑटोमोबाइल की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही है Maruti की जब्बर लुक वाली कार,धासु इंजन के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स मारुति की कंपनी देश की लोकप्रिय कंपनियों में से एक कंपनी है,जिसने मार्केट में ट्व-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर कार और बाइक को पेश किया है,मारुती ने अपने नए मॉडल Maruti Suzuki Brezza को मार्केट में लॉन्च किया है,इस कार में आपको 6 सिंगल कलर और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन मिल रहे है। जिसमे रेड, खाकी, ब्लू, ग्रे, सिल्वर, पर्ल वाइट जैसे रंगों को शामिल किया गया है। आइये जानते है इसकी कीमत और कार के बारे में ,

Maruti Suzuki Brezza में मिलेंगे जब्बर लुक

Maruti Suzuki Brezza की कार में आपको लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, बूट स्पेसमारुति ब्रेजा की लंबाई 3.99 मीटर, चौड़ाई 1.79 मीटर, ऊंचाई 1.68 मीटर, व्हीलबेस 2500 एमएम और बूट स्पेस 328 लीटर है।साथ ही इस कार के दोनों ओर एलईडी लाइटिंग यूनिटस के साथ नया ग्रिल मिल रहा है,और एलईडी टेल लाइट से जब्बर लुक दिखाई देता है।

ये भी पढ़िए –Punch का कारोबार थप करने आ गया है Porsche की नई धासु लुक वाली कार जिसमे कम कीमत में मिलेंगे,पॉवरफुल इंजन

Maruti Suzuki Brezzaके है,धाकड़ फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza कार के धाकड़ फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा ,वॉयस असिस्ट ,9-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन ,Arkamys के म्यूजिक सिस्टम ,ऐबियंट लाइटिंग और ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ आपको वायरलेस फ़ोन चार्जिंग मिलता है। साथ ही इस कार में फ्रंट में ग्लोवबॉक्स में कूलिंग फंक्शनलिटी का फीचर भी मिलेंगा।

Maruti Suzuki Brezza धासु इंजन के बारे में जानिए

Maruti Suzuki Brezza की कार में आपको इंजन, पावर और ट्रांसमिशनमारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 103 पीएस की मैक्सिमम पावर और 137 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेजा का पेट्रोल प्लस सीएनजी वेरिएंट 88 पीएस की मैक्सिमम पावर और 121.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है।

ये भी पढ़िए –इस पेड़ की खेती से किसान हो जायेगे मालामाल,विदेशो में बड़ी इसकी मांग देखिये कोनसा है ये पेड़

Maruti Suzuki Brezza की कीमत

Maruti Suzuki Brezza की कीमत पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख तक मिलने वाली है। और इसके ब्रेजा सीएनजी की कार की बात करे तो ये कार आपको एक्स शोरूम प्राइस 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये तक रखी गई है। इस कार में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 वेरियंट मिलने वाले है। साथ ही इस कार में कुल 15 वेरिएंट हैं, जिनमें 11 पेट्रोल इंजन और 4 पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *