Alto की बोलती बंद करने आ रही Hyundai I20 का रफ़्चीक वेरिएंट जल्द दिखेगा सड़को पर, गुडलुकिंग के साथ-साथ फीचर्स में भी होगी लल्लनटॉप

0
Hyundai I20

Alto की बोलती बंद करने आ रही Hyundai I20 का रफ़्चीक वेरिएंट जल्द दिखेगा सड़को पर, गुडलुकिंग के साथ-साथ फीचर्स में भी होगी लल्लनटॉप

Hyundai I20

आपको बता दे Hyundai I20 का फेसलिफ्ट वेरिएंट जल्द दिखेगा सड़को पर, गुडलुकिंग के साथ-साथ फीचर्स में भी होगी लल्लनटॉप, Hyundai i20 अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है, इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को साल 2020 में पेश किया गया था अब इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा है. कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक कार में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं।

प्रीमियम हैचैबक कार के तौर पर Hyundai i20 दुनिया भर में ख़ासी मशहूर है. इंडियन मार्केट में भी ये कार अपने सेग्मेंट में काफी लोकप्रिय है. अब साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी i20 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया है. नए लुक, एडवांस फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस प्रीमियम हैचबैक कार को जल्द ही भारतीय बाजार में भी बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इसे यूरोपियन मार्केट के लिए पेश किया गया है. कंपनी ने इस हैचबैक में कुछ नए अपडेट्स दिए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से और भी बेहतर बनाते हैं।

New Hyundai i20 का डैशिंग लुक

अगर हम इसके लुक के बारे में बात करे तो कंपनी ने इसमें नए ग्रिल के साथ रिवाइज्ड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को शामिल किया है. इसके अलावा फ्रंट बंपर और नए एयर वेंट्स कार के फ्रंट लुक को बेहतर बनाते हैं. हुंडई के Logo को ग्रिल से हटाकर बोनट पर जगह दी गई है. हालांकि इसके प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है लेकिन इस कार में आपको नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील जरूर मिलेगा. इसके साइड कट और क्रीच लाइंस पहले जैसे ही हैं।

यह भी जानिये :- valentine’s week में KTM को छोड़ पापा की परियां हो रही Yamaha की इस शानदार बाइक की दिवानी, जानिये ऐसा क्या है ख़ास

Hyundai i20 का दमदार शक्तिशाली इंजन

अगर हम इसके के बारे में बात करे ग्लोबल मार्केट में i20 में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है. जो कि दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आता है. जिसमें  99 bhp और118 bhp की पावर शामिल है. भारत में ये प्रीमियम हैचबैक इसी इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन इसे अलग तरीके से ट्यून किया गया है जिससे ये इंजन 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है जो कि 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *