Amarnath Yatra पर जाने वाले यात्र‍ियों के लिए बड़ी खबर, अब यात्रियों की ऑनलाइन टिकट होंगी बुक, भक्‍त मोबाइल से कर सकेंगे बस की ट्रैक‍िंग

0
Amarnath Yatra पर जाने वाले यात्र‍ियों के लिए बड़ी खबर, अब यात्रियों की ऑनलाइन टिकट होंगी बुक, भक्‍त मोबाइल से कर सकेंगे बस की ट्रैक‍िंग

Amarnath Yatra पर जाने वाले यात्र‍ियों के लिए बड़ी खबर, अब यात्रियों की ऑनलाइन टिकट होंगी बुक, भक्‍त मोबाइल से कर सकेंगे बस की ट्रैक‍िंग।Amarnath Yatra पर जाने वाले यात्र‍ियों को अगले माह से ज्‍यादा और सुगम सरल सुव‍िधा म‍िलने जा रही है। इस द‍िशा में जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की ओर से बड़ा कदम उठाया जा रहा है. Amarnath Yatra अमरनाथ यात्री जेएंडके रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन बसों में मोबाइल फोन के जर‍िए Online ट‍िकट book कर सकेंगे. इतना ही नहीं कॉर्पोरेशन ने इन बसों की लाइव ट्रैक‍िंग की सुव‍िधा भी यात्र‍ियों को मुहैया कराने का फैसला क‍िया है. अब यात्री अपने मोबाइल फोन से आसानी से पता लगा सकेंगे क‍ि बस कहां पहुंची है और उसका लाइव स्‍टेट्स क्‍या है?

यह भी पढ़िए – नव जवान लड़को की सबसे पसंदीदा बाइक TVS Raider 125 मार्केट में मचा रही तबाही, धमाकेदार इंजन और शानदार लुक के साथ देखे कीमत

ऑनलाइन टिकट बुकिंग की होंगी शुरुआत

जानकारी के मुताब‍िक जेकेआरटीसी अप्रैल के अंत तक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के पहले चरण को पूरी तरह से लागू करने की तैयारी में है. जेकेआरटीसी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. इसके लिए आईटीएमएस 5 चरणों में यह सुव‍िधा लागू करेगा. पहले चरण में बसों की Online टिकट Booking की शुरुआत की जाएगी. फ‍िलहाल इस सुव‍िधा में कुछ तकनीकी परेशान‍ियां आ रही हैं. दावा क‍िया जा रहा है क‍ि इन सभी समस्‍याओं को जल्‍द दूर कर द‍िया जाएगा।

यह भी पढ़िए – Business Idea : कम लागत में शुरू करे लाल केले की खेती और कमाए लाखो रूपये, जाने कैसे करे लाल केले की खेती

आम यात्रियों के साथ अमरनाथ यात्रियों को सुविधा मिलेगी

इन सभी समस्‍याओं में खासकर बस पास, टिकट रिफंड आद‍ि प्रमुख रूप से शामि‍ल हैं ज‍िनको अप्रैल तक दूर करने का दावा किया जा रहा है ताकि अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके. आईटीएमएस के प्रभावी रूप से लागू होने से आम यात्रियों के साथ अमरनाथ यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed