Apache के परखचे उड़ा देंगी नई Honda SP160, दमदार इंजन के साथ मिलते है ताबड़तोड़ फीचर्स

0
honda sp160

Apache के परखचे उड़ा देंगी नई Honda SP160, दमदार इंजन के साथ मिलते है ताबड़तोड़ फीचर्स। Honda ने मार्केट में अपनी शानदार बाइक को पेश कर दिया है। इस बाइक का नाम Honda SP160 है। इस बाइक में आपको नया लुक देखने मिलता है। इस बाइक में दमदार इंजन दिया है। साथ ही इस बाइक के फीचर्स को भी थोड़ा अपडेट किया है।

यह भी पढ़िए – Creta और Brezza का अस्तित्व ख़त्म कर देगा XUV300 का रापचिक मॉडल, लग्जरी इंटेरियर और धमाकेदार फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

Honda SP160 का दमदार इंजन

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने यूनिकॉर्न 160 और एक्सब्लेड से लिया गया, 162.7cc की क्षमता का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में कुछ इस तरह से ट्यून किया गया है कि, ये अतिरिक्त हॉर्सपावर और 0.5 एनएम डेवलप करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

Apache के परखचे उड़ा देंगी नई Honda SP160, दमदार इंजन के साथ मिलते है ताबड़तोड़ फीचर्स

Honda SP160 में मिलने वाला ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक में पैटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे ब्रेकिंग बेहतर होती है। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस को दिया गया है। बाइक में रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, हजार्ड स्विच, एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट, 594 एमएम लंबी सीट, 177 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस, 1347 एमएम का लंबा व्हीलबेस, एडवांस डिजिटल मीटर जैसी खूबियों को दिया गया है।

यह भी पढ़िए – 5G की दुनिया में राज करने आया Oneplus का धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को किया मदहोश

Honda SP160 में मिलने वाले फीचर्स

Honda SP160 में कंपनी ने बेसिक फीचर्स को शामिल किया है. इसमें फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है. इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिलते हैं. होंडा नई एसपी 160 को कुल 6 रंग विकल्प के साथ पेश कर रही है, जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल हैं.

Apache के परखचे उड़ा देंगी नई Honda SP160, दमदार इंजन के साथ मिलते है ताबड़तोड़ फीचर्स

Honda SP160 की कीमत

इसकी शुरूआती कीमत एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 18 हजार रुपये है। ये बाइक160 सीसी सेगमेंट में आने वाली पल्सर 160, अपाचे 160, सुजुकी जिक्सर, हीरो एक्सट्रिम 160 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *