Bajaj की बत्ती गुल करने आ गया है Honda का नया शानदार स्कूटर, जोरदार इंजन के साथ मिलते है शानदार फीचर्स

0
honda activa

Bajaj की बत्ती गुल करने आ गया है Honda का नया शानदार स्कूटर, जोरदार इंजन के साथ मिलते है शानदार फीचर्स। Honda Activa मार्केट में सबसे ज्यादा फेमस स्कूटर है,जिसमें आपको 110 सीसी इंजन वाला यह स्कूटर लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज मिलने वाला है। जिससे कई लोग पसंद कर रहे है,इस स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है,जिसमे आपको हलके कॉस्मेटिक अपग्रेटऔर नए फक्शन देखने को मिलते है। आइये जानते है, Honda Activa के बारे में

Honda Activa के जोरदार इंजन के बारे में जानिए

Honda Activa में आपको 109.51cc का जोरदार इंजन मिलने वाला है,जो 7.84 पीएस की मैक्सिमम पावर और 8.90 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट देता है। एक्टिवा के इंजन में नया साइलेंट-स्टार्ट एसीजी स्टार्टर मोटर दिया गया है ,जिससे स्टार्टर मोटर में किसी भी तरह गियर मेंशिग नॉइज नहीं होगी। कम्पनी ने बताया कि,नए एक्टिवा में पुराने मॉडल से 10%से ज्यादा माइलेज देखने को मिलते है।

ये भी पढ़िए –अपने धासु लुक से Maruti की कार सबके होश उडा देने आ गई है जिसमे शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे,जोरदार इंजन

Honda Activa में है,धाकड़ फीचर्स

Honda Activa में आपको सेमी-डिजिटल इंस्टुंमेंट कंसोल ,रिमोट सीट हैच ओपिंग के साथ मल्टी फंक्शन इग्निशन-की,एक्स्टर्नल फ्यूल फिलर केप और इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच जैसे धाकड़ फीचर्स शामिल किये गए है। इसके अलवा आपको इस स्कुटर में सीट खोलने के साथ उसे बंद करने के लिए 3 मोड की सुविधा मिलने वाली है।और इसके साथ ही सीट के नीचे 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है,जो पुराने मॉडल की तुलना में नए Activa 6G की सीट लंबी है।

Honda Activa के डाउन पेमेंट के बारे में जानिए

Honda Activa के स्कूटर के फाइनेंस की बात करे तो इसमें आपको होंडा एक्टिवा 6जी डीलक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 78,734 रुपये और ऑन रोड प्राइस 93,263 रुपये है। आप अगर होंडा एक्टिवा का यह दूसरा सबसे सस्ता वेरिएंट 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट के बाद फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 83,263 रुपये लोन मिलेगा। यदि आप अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 3 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर आपको अगले 3 साल तक के लिए हर महीने 2,648 रुपये किस्त यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। होंडा एक्टिवा 6जी डीलक्स वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर 12 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

ये भी पढ़िए –Rajasthan CM : बस थोड़ी देर में मिलेंगा राजस्थान को नया सीएम, इन बड़े नाम की है काफी चर्चा

Honda Activa की कीमत जानिए

Honda Activa की कीमत 76,234 रुपये से लेकर 82,734 रुपये तक मिल सकती है,और इसमें आपको Activa 6G के STD, DLX, DLX Limited Edition, H-Smart और Smart Limited Edition जैसे 5 वेरिएंट देखने को मिलेंगे। जो बहुत ही शानदार स्कुटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *