Bajaj Pulsar CNG नए अवतार में करेंगी एंट्री, दमदार इंजन के साथ मार्केट में बतायेंगी रुतबा

0
bajaj pulsar cng

Bajaj Pulsar CNG नए अवतार में करेंगी एंट्री, दमदार इंजन के साथ मार्केट में बतायेंगी रुतबा। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देने की तैयारी में है. कंपनी के प्रबंध निदेश राजीव बजाज ने भविष्य में कंपनी के वाहनों को लेकर मीडिया से बातचीत में आने वाली नई Bajaj Pulsar रेंज के साथ ही 100 सीसी सेग्मेंट में एक CNG बाइक के भी संकेत दिएं. राजीव बजाज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से CNG वाहनों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को घटाकर 18% करने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़िए – iPhone को ललकार लगाने आ रहा है Redmi का शानदार स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से मचा देंगा मार्केट में खलबली

Bajaj Pulsar में मिलेंगा दमदार इंजन

Bajaj Pulsar CNG में आपको नया इंजन देखने मिलने वाला है। अभी सबसे बड़े पल्सर के बारे में कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन पल्सर रेंज पर गौर करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में 250cc तक की पल्सर उपलब्ध है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी 400 सीसी के बजाज पल्सर को पेश कर सकती है. ध्यान रहे कि, बजाज डोमिनार 400 सीसी सेग्मेंट में पहले से ही उपलब्ध है. तो यदि कंपनी Pulsar 400 का प्लान करती है तो डोमिनार के इसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़िए – नई Mahindra XUV200 का किलर लुक देख Creta होंगी आग बबूला, दमदार इंजन के साथ करेंगी ताबड़तोड़ एंर्टी

Bajaj Pulsar CNG बहुत जल्द मार्केट में करेंगी एंट्री

2016 में, सरकार ने दोपहिया वाहनों को सीएनजी पर चलाने के लिए नई दिल्ली में एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया था। इसके तहत, कुछ फूड डिलीवरी सर्विसेज ने CNG-पावर्ड होंडा एक्टिवा मॉडल का इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *