बहुत जल्द मार्केट में आ रहा है Samsung का कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन M14, दमदार कैमरा से जीत लेंगा सबका दिल

बहुत जल्द मार्केट में आ रहा है Samsung का कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन M14, दमदार कैमरा से जीत लेंगा सबका दिल। हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने अपकमिंग फोन Samsung Galaxy M14 5G की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. बता दें कि यूक्रेन में लॉन्च होने के बाद अब इस सैमसंग मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले Samsung M14 5G के फीचर्स कंफर्म हो गए हैं. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए कंपनी की आधिकारिक साइट और Amazon पर अलग से एक पेज भी तैयार किया गया है.

यह भी पढ़िए – मार्केट पर राज करने 70 की दशक की Luna आ रही है नए अवतार, एंट्री होते ही मार्केट में मचायेंगी धमाल
बहुत जल्द मार्केट में आ रहा है Samsung का कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन M14, दमदार कैमरा से जीत लेंगा सबका दिल
Samsung Galaxy M14 5G की दमदार बैटरी

Samsung Galaxy M14 5G में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसके अलावा 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट क साथ 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. सैमसंग के अनुसार, डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 155 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम, 58 घंटे का टॉक टाइम, 27 घंटे का इंटरनेट उपयोग या 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करेगा.
यह भी पढ़िए – TVS Raider के आगे बड़ी बड़ी स्पोर्ट बाइक के छूटे पसीने, किलर लुक और दमदार इंजन से मार्केट में लाया भूचाल
बहुत जल्द मार्केट में आ रहा है Samsung का कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन M14, दमदार कैमरा से जीत लेंगा सबका दिल
Samsung Galaxy M14 5G की कीमत

सैमसंग डॉट कॉम और अमेजन पर गैलेक्सी एम14 5जी के लिए बने पेज से इस बात का पता चला है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग डिवाइस की शुरुआती कीमत 14 हजार रुपये से कम होगी. ऐसा इसीलिए क्योंकि माइक्रोसाइट पर फोन की कीमत 13XXX का जिक्र किया गया है.